Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल हुए फिट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल हुए फिट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से खेलेगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 03, 2026 04:42 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 04:50 pm IST
Shubman Gill & Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP शुभमन गिल & विराट कोहली

India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों के लिए भी सेलेक्टर्स ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है टीम में नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने की वजह से वह नहीं खेले थे। तब कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी। लेकिन अब वह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। इस सीरीज में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

श्रेयस अय्यर नहीं हुए हैं फिट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनके फिटनेस पर निर्भर करेगी। उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अभी भी फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि वह वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

रोहित और विराट से रहेगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। ये दोनों प्लेयर्स अच्छी लय में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। अब अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने दो लगातार शतक लगाए थे और सीरीज में कुल 302 रन ठोके थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था। दूसरी तरफ रोहित ने भी सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे। अब इन दोनों से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल​

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच राजकोट में 14 जनवरी और तीसरा वनडे इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में एक बार फिर कोहली और रोहित का जलवा देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में खोला पंजा, पंजाब ने 38 गेंदों में मुकाबला किया खत्म

पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की BBL मैच में हुई जमकर धुनाई, जीते हुए मुकाबले में टीम को दिला दी हार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement