Wednesday, June 12, 2024
Advertisement

IPL 2024 में खत्म हुआ RCB का सफर, लीग के इतिहास में पहली बार टीम के साथ हुआ ऐसा

RCB VS RR: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी की टीम एक बार फिर ट्रॉफी जीतने बिना सीजन से बाहर हो गई है।

Written By: Mohid Khan
Published on: May 23, 2024 7:26 IST
RCB VS RR- India TV Hindi
Image Source : AP IPL के इतिहास में पहली बार RCB के साथ हुआ ऐसा

RCB VS RR IPL 2024 Playoffs: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने से चुक गई है। एलिमिनेटर मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वह प्लेऑफ में अपना पहला ही मैच हार गई, जिसके चलते इस सीजन में उसका सफर खत्म हो गया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। 

लीग के इतिहास में पहली बार RCB के साथ हुआ ऐसा 

आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी। उसने शुरुआत 8 मैचों में से 1 मैच में ही जीत हासिल की थी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी। आईपीएल में ये चौथा मौका था जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच जीते। पिछली तीनों मौकों पर आरसीबी की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस बार वह फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। 

आईपीएल में आरसीबी की लगातार सबसे ज्यादा जीत

आईपीएल 2011 - लगातार 7 जीत (उपविजेता)

आईपीएल 2009 - लगातार 5 जीत (उपविजेता)
आईपीएल 2024 - लगातार 6 जीत (एलिमिनेटर मैच में हार)
आईपीएल 2016 - लगातार 5 जीत (उपविजेता)

ऐसा रहा इस मैच का पूरा हाल 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस टारगेट का पीछा 19 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अब राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। ये मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम केकेआर से फाइनल में भिड़ेगी। 

ये भी पढ़ें

मैच फिक्सिंग में फंसा इस टीम का मालिक, फ्रेंचाइजी को किया गया टूर्नामेंट से बाहर, 1 गिरफ्तार

RCB की हार के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! खेल लिया आखिरी IPL मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement