Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC और राजस्थान के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड? जानें दिल्ली में किसका पलड़ा भारी

DC और राजस्थान के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड? जानें दिल्ली में किसका पलड़ा भारी

DC vs RR, Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स सीजन की पहली हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिर से जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 15, 2025 19:49 IST, Updated : Apr 15, 2025 19:51 IST
DC vs RR
Image Source : INDIA TV दिल्ली बनाम राजस्थान

DC vs RR, Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसकी कोशिश अपने घर में पहली जीत दर्ज करने की होगी। लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली की टीम ने अपने घर में मुंबई इंडियंस का सामना किया था, लेकिन यहां उसे सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली पाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। दूसरी तरफ, राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ दो मैच ही अपने नाम कर सकी है। राजस्थान के 4 पाइंट है और टीम पाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। 

DC vs RR मैच डिटेल्स

  • तारीख: 16 अप्रैल 2025
  • समय: 7:30 PM 
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

DC vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड 

IPL में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। राजस्थान की टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली ने 14 बार बाजी मारी है। पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 3 जबकि दिल्ली ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें 6 बार DC ने जीत हासिल की है। वहीं, राजस्थान सिर्फ 3 बार जीत हासिल करने में कामयाब हुआ है।

स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चामीरा, कुलदीप यादव । 

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा। 

यह भी पढ़ें:

पंजाब का किंग बनने की दहलीज पर अर्शदीप सिंह, ऐसा करते ही तोड़ देंगे पीयूष चावला का कीर्तिमान

एमएस धोनी का IPL में 6 साल बाद बड़ा कारनामा, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की कर ली बराबरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement