Wednesday, May 22, 2024
Advertisement

IPL Rising Star: मोहसिन खान की शानदार गेंदबाजी, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

IPL Rising Star: मोहसिन खान आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। वह अपनी टीम के लिए लगतार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 01, 2024 12:23 IST
Mohsin Khan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मोहसिन खान

आईपीएल के 17वें सीजन के दौरान कई टीमों के युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से इंप्रेस किया है। उन खिलाड़ियों में मोहसिन खान का नाम भी शामिल है। मोहसिन खान इस सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स के पेस अटैक के अहम हिस्से के रूप में उभरे हैं। मोहसिन खान इस सीजन लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी इंप्रेस किया है। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई है। जहां उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर लखनऊ को छठा मैच जीतने में मदद की।

मुंबई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन

मोहसिन ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट जल्दी ही हासिल कर लिया और अपनी टीम को मुंबई इंडियंस पर लगातार दबाव बनाने में मदद की। रोहित का विकेट पहला झटका था और इसके बाद से ही लखनऊ की टीम इस मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करती नजर आई। इसके बाद नेहल वढेरा ने अपनी टीम की पारी को संभाला, लेकिन उन्हें भी मोहसिन खान ने आउट किया। नेहल वढेरा इस मैच में ईशान किशन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की और थोड़ी गति वापस हासिल की।

नेहल वढेरा और इशान किशन ने आगंतुकों के लिए बचाव कार्य किया और उन्हें संकट से बाहर निकाला। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की और थोड़ी गति वापस हासिल की। ईशान जहां 32 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए, वहीं नेहल अर्धशतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे। हालांकि, राहुल ने मोहसिन के हाथों में गेंद थमा दी और उत्तर प्रदेश के मध्यम तेज गेंदबाज ने वढेरा की पारी पर ब्रेक लगा दिया। मोहसिन ने वढेरा को 46 के निजी स्कोर पर आउट कर मुंबई इंडियंस की सारी उम्मीद को खत्म कर दी। 

सिर्फ इतने में LSG को मिले मोहसिन

मोहसिन खान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साल 2022 से खेल रहे हैं। जहां उन्हें लखनऊ ने मेगा ऑक्शन के दौरान 20 लाख रुपए में अपने स्क्वाड में शामिल किया था। हालांकि वह पिछले सीजन इंजरी के कारण कुछ ही मैच खेल सके थे। तेज गेंदबाज ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 14 विकेट हासिल किए और अवेश खान के बाद लखनऊ के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, इससे पहले कि वह अपने शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ा पाते, आईपीएल 2023 के दौरान कंधे की चोट ने उन्हें परेशान कर दिया और सीजन के अधिकांश समय के दौरान उन्हें उसी चोट के कारण बाहर रहना पड़ा। रिहैब के बाद मोहसिन खान फिर से लखनऊ के लिए कमाल कर रहे हैं। वहीं जल्द उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में इस आईपीएल टीम का दबदबा, किसका चुना गया एक ही खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या पर BCCI का बड़ा एक्शन, अगली गलती पर हो जाएंगे बैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement