आयरलैंड की टीम नवंबर 2025 में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड की टीम आखिरी बार 2023 में बांग्लादेश दौरे पर गई थी तब दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला है मौका
आयरलैंड के मौजूदा टीम में सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2023 में खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा थे। कैड कारमाइकल, लियाम मैकार्थी, जॉर्डन नील, स्टीफन डोहेनी इन खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। इसके अलावा अनकैप्ड गेविन होए टीम में हैं, जो इससे पहले भी टीम में चुने गए थे लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला।
मार्क अडायर की हुई टी-20 टीम में वापसी
कैड कारमाइकल की बात करें तो उन्होंने इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। अब उन्हें इस सीरीज में भी मौका मिला है। मार्क अडायर घुटने की सर्जरी के बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं, उन्हें टी-20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है। वह टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
टिम टैक्टर की टी-20 टीम में वापस हुई है, जबकि बेन कैलिट्ज़ ने अपनी जगह को रिटेन करने में कामयाब रहे, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के दौरान तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में मॅलाहाइड में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था। अब इन खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वॉड
एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्पर, केड कार्माइकल, स्टीफन डोहेनी, गैविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, लियाम मैककार्थी, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्डन नील, हैरी टैक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोशुआ लिटल, बैरी मैकार्थी, हैरी टैक्टर, टिम टैक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 11-15 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – पहला टेस्ट, सिलहट
- 19-23 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – दूसरा टेस्ट, ढाका
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- 27 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – पहला टी-20 इंटरनेशनल, चटगांव
- 29 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, चटगांव
- 2 दिसंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड – तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, ढाका
यह भी पढ़ें
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर
आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला