इंग्लैंड की टीम को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड का दौरा करना है जहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज मेजबान के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी 21 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल को मिली है। जोस बटलर के कप्तानी से हटने के बाद हैरी ब्रूक को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया था, जिसमें उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
जैकब बेथेल के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बनाए गए जैकब बेथेल को लेकर बात की जाए तो वह इंग्लैंड के लिए 21 साल की उम्र में किसी भी इंटरनेशनल मैच में कप्तानी संभालने वाले सबसे युवा कप्तान बनने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जैकब बेथेल को कप्तान बनाए जाने के फैसले पर दिए बयान में कहा कि उन्होंने अभी तक अपने खेल से हम सभी को प्रभावित किया है, जिसमें उनके पास नेतृत्व करने की क्षमता भी मौजूद है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान जैकब बेथेल के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका भी होगा।
जैकब बेथेल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए 13 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.14 के औसत से कुल 281 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 154.39 का है। इसके अलावा बेथेल ने 4 टेस्ट और 12 वनडे मैच भी खेले हैं। इंग्लैंड की टीम को इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 17 सितंबर को खेलना है तो वहीं 19 और 21 सितंबर को दूसरा और तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के सभी मैच डबलिन के मैदान पर खेले जाएंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में बनाना चाहते जगह, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान