Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेम्स एंडरसन बने कप्तान, 42 साल की उम्र में संभालेंगे इस टीम की कमान

जेम्स एंडरसन बने कप्तान, 42 साल की उम्र में संभालेंगे इस टीम की कमान

जेम्स एंडरसन जल्द ही बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। 42 साल के एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 17, 2025 20:19 IST, Updated : Jun 17, 2025 20:19 IST
James Anderson
Image Source : GETTY जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था और इसके बाद से ही वह इंग्लैंड की मेन्स क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ में शामिल हो गए। इसके बावजूद वह बतौर खिलाड़ी लंकाशायर के लिए फर्स्ट क्लास और T20 मैच खेल रहे हैं। दरअसल, रिटायरमेंट के बाद एंडरसन ने T20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी और यही वजह है कि वह विटैलिटी ब्लास्ट मेन्स 2025 में लंकाशायर के लिए T20 मैच खेल रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह 4 मैचों में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। 

इस बीच एंडरसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। लंकाशायर ने जेम्स एंडरसन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर की कप्तानी करेंगे। 42 साल के एंडरसन अंतरिम कप्तान की भूमिका में होंगे क्योंकि मार्कस हैरिस अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं।

शानदार फॉर्म में एंडरसन

एंडरसन इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में केवल एक मैच खेले हैं। पिंडली की चोट के कारण उन्हें पहले 6 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ा था, लेकिन विटैलिटी ब्लास्ट में वे अच्छी फॉर्म में हैं। वे रविवार को ब्लैकपूल में केंट के खिलाफ टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं, जो पेशेवर XI की कप्तानी करने का उनका पहला अनुभव होगा। एंडरसन इस साल समर में लंकाशायर के तीसरे रेड-बॉल कप्तान बनेंगे।

लंकाशायर के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन क्रॉफ्ट ने बीबीसी से कहा कि जिमी टीम की अगुआई करेंगे और यह उनके और हमारे लिए रोमांचक है। उन्होंने सिर्फ एक बार कप्तानी की है और वह दुबई में प्री-सीजन टूर T20 गेम में था, इसलिए यह जिमी और खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा।

उन्होंने कहा कि एंडरसन के पास मैदान पर और मैदान के बाहर देने के लिए बहुत कुछ है। यह उनके लिए गर्व का पल होगा। यह स्पष्ट रूप से जिमी पर निर्भर नहीं है, लेकिन इससे मदद मिलती है और उनकी मौजूदगी, खास तौर पर कप्तान के तौर पर, बाकी खिलाड़ियों के लिए काफी उत्साहवर्धक है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement