Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत की धरती पर 23 साल बाद हुआ ऐसा बड़ा कारनामा

IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत की धरती पर 23 साल बाद हुआ ऐसा बड़ा कारनामा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन धमाकेदार शतक देखने को मिला। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 13, 2025 10:34 am IST, Updated : Oct 13, 2025 10:42 am IST
John Campbell- India TV Hindi
Image Source : PTI जॉन कैंपबेल

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चौथे दिन के आगाज के साथ ही बड़ा कारनामा देखने को मिला। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपना शतक पूरा कर लिया। जॉन कैंपबेल ने छक्के से अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने अपने पहले शतक के दौरान 174 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के आए। इस तरह वह 7 साल बाद भारत के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोस्टन चेज ने यह कारनामा किया था। 

19 साल बाद दिखा अनोखा नजारा

जॉन कैंपबेल मार्च 2023 के बाद टेस्ट शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले ओपनर हैं। वहीं, भारत के खिलाफ 19 साल बाद टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले पहले कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज हैं। इससे पहले साल 2006 में बासेटेरे में डैरेन गंगा ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 135 रनों की पारी खेली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 23 साल बाद भारत की धरती पर वेस्टइंडीज का कोई सलामी बल्लेबाज सैकड़ा पूरा करने में सफल हुआ है। इससे पहले साल 2002 में ईडन गार्डन्स में वेवेल हिंड्स ने यह कारनामा किया था।

25 टेस्ट में 1100 से ज्यादा रन

जनवरी 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जॉन कैंपबेल को अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने में 50 पारियां लग गई। वह अब तक 26.32 के औसत से 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कैंपबेल अपनी शतकीय पारी को कहां तक ले जाने में सफल हो पाते हैं। 

होप-कैंपबेल के बीच 150+ रन की साझेदारी

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने फॉलोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। चौथे दिन के आगाज के थोड़ी देर बाद ही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। जॉन कैंपबेल शतक बनाकर नाबाद है। वहीं, शे होप भी अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

एशेज से पहले टेंशन में टीम, कप्तान का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल, खुद कर दिया बड़ा खुलासा

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement