Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करुण नायर के आने वाले हैं अच्छे दिन, इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना

करुण नायर के आने वाले हैं अच्छे दिन, इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सीरीज से भारत की ए टीम लायंस से दो चार दिवसीय मैच भी खेलती हुई नजर आएगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 25, 2025 16:53 IST, Updated : Mar 25, 2025 16:53 IST
karun nair
Image Source : INDIA TV करुण नायर

भारतीय टीम के करीब करीब सभी खिलाड़ी इस वक्त अपनी अपनी टीमों के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई ये टूर्नामेंट तो करा ही रही है, साथ ही उसकी नजर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी है। हालांकि सीरीज जून में खेली जाएगी, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू होती हुई नजर आ रही है। इस बीच खबर है कि भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे करुण नायर के अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्हें इंग्लैंड जाने का मौका मिल सकता है। 

जून में खेली जाएगी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जून से शुरू होगी। ये एक लंबी सीरीज होगी। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच पता चला है कि इस सीरीज से पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इसमें करुण नायर के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। करुण नायर इस वक्त डोमेस्टि​क क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। 

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में किया था कमाल का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने नौ मैचों में चार शतक और दो अर्धशतक की मदद से 863 रन बना दिए थे। इस टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। इस बीच पीटीआई के हवाले से पता चला है कि इंग्लैंड सीरीज में अभी काफी वक्त है, बीसीसीआई की ओर से इसके लिए आईपीएल के आखिरी दौर में टीम का ऐलान किया जाएगा। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा ही बतौर कप्तान नजर आएंगे। ये बात और है कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया उनकी कप्तानी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, इसके बाद भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। 

भारत ए की टीम खेलेगी दो चार दिवसीय मैच

इतना ही नहीं खबर ये भी है कि जब भारत की एक टीम मई जून में लायंस के खिलाफ खेलेगी तो उसमें टीम इंडिया के ​कई खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। इस दौरान भारत ए और लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 25 मई को खत्म हो जाएगा, इसके तुरंत बाद यानी 30 मई से पहला चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। माना जा रहा है कि जो छह टीमें आईपीएल 2025 के टॉप 4 में नहीं जाएंगी, उनके खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। पहले मैच के बाद 6 जून से दूसरा चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। 

साल 2017 से भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं कोई भी टेस्ट

करुण नायर अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसकी सात पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी है। यहां उनका औसत 62.33 का है, वहीं वे 73 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। साल 2016 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में खेला था, तब से लेकर अब तक उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि अभी तो उनके भारत की ए टीम में मौका देने की बात चल रही है, लेकिन अगर वे टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement