Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 के बीच उठाया गया बड़ा कदम तो KKR ने जताई नाराजगी, मेल भेजकर कही ये बड़ी बात

IPL 2025 के बीच उठाया गया बड़ा कदम तो KKR ने जताई नाराजगी, मेल भेजकर कही ये बड़ी बात

IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया। KKR के इस सीजन 2 मुकाबले बारिश में धुल गए, जिससे टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 21, 2025 12:10 IST, Updated : May 21, 2025 12:10 IST
KKR
Image Source : AP कोलकाता नाइट राइडर्स

PL 2025 अपने आखिरी चरण में है। इस सीजन 3 टीमें- RCB, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी हैं। अब सिर्फ एक टीम का तय होना बाकी है। इस बीच BCCI ने एक बड़ा कदम उठाया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, IPL के 18वें सीजन में बारिश के कारण अब तक 3 मुकाबले रद्द हो चुके हैं। इससे कई टीमों के प्लेऑफ की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा था। ऐसे में BCCI ने बारिश से प्रभावित मैचों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए एक्स्ट्रा टाइम को 60 मिनट से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है। यानी सीधे दोगुना टाइम। 

IPL के लीग स्टेज के मैचों में पहले कटऑफ टाइम 10 बजकर 56 मिनट होता था, लेकिन नए नियम के आने के बाद अब ये टाइम 11 बजकर 56 मिनट हो गया है। BCCI ने 20 मई से ही इस नियम को लागू कर दिया था, लेकिन इस पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आपत्ति जताई है। KKR ने IPL को एक मेल लिखा है, जिसमें कहा गया है कि ये कदम पहले लिया जाना चाहिए था क्योंकि कोलकाता को बारिश के कारण इस सीजन भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

KKR को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान 

बता दें, 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना था, जो बारिश में पूरी तरह धुल गया। यहां तक कि मैच में टॉस भी नहीं हो सका। इससे पहले 26 अप्रैल को पंजाब बनाम KKR मैच का नतीजा भी बारिश के कारण नहीं निकल सका था। कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने IPL के COO हेमंग अमीन को भेजे ईमेल में कहा कि हालांकि, सीजन के बीच में इन कंडिशन्स को देखते हुए नियमों में ये बदलाव जरूरी हो सकते हैं, लेकिन इन बदलावों को लागू करने के तरीके में ज्यादा एकरूपता होनी चाहिए। 

बारिश ने तोड़ा KKR का प्लेऑफ का सपना

मेल में आगे लिखा गया कि IPL 2025 जब फिर से शुरू हुआ, तो यह साफ था कि 17 मई को कोलकाता और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश में धुल सकता है। पूर्वानुमान सभी के सामने था। अगर ये नियम पहले होता तो 120 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम के कारण कम से कम 5-5 ओवर का मैच होने की संभावना बन सकती थी। मैसूर ने कहा कि उस मैच में बारिश के कारण KKR के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गईं। इस तरह के फैसले और उन्हें लागू करने में असंगतता इस लेवल टूर्नामेंट के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों दुखी हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement