Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर बना टीम का नया कप्तान

बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर बना टीम का नया कप्तान

बांग्लादेश क्रिकेट से बड़ी खबर आई है। टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। बांग्लादेश की टीम को नया वनडे कप्तान मिल गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 12, 2025 21:43 IST, Updated : Jun 12, 2025 21:43 IST
Bangladesh Cricket Team
Image Source : GETTY बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB ने मेहदी हसन मिराज को अगले 12 महीनों के लिए नजमुल हुसैन शांतो की जगह नया वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया है। BCB ने यह जानकारी दी। यह बड़ा फैसला श्रीलंका में 2 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से एक महीने से भी कम समय पहले आया है। 

शांतो, जिन्होंने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए T20I टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, वनडे कप्तान के रूप में बने रहने के लिए पूरी तरह तैयार थे, हालांकि बोर्ड थिंक-टैंक इससे सहमत नहीं था। मिराज के ODI कप्तान बनने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हो गए हैं। नजमुल हसन शांतो टेस्ट टीम के कप्तान हैं, जबकि लिटन दास T20I कप्तान हैं। 

BCB की क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नजमुल अबेदीन ने कहा कि बोर्ड को लगा कि मिराज का बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है। उनका मानना ​​है कि मिराज के पास बांग्लादेश को ODI फॉर्मेट में आगे ले जाने के लिए काबिलियत और परिपक्वता है। वह नेतृत्व समूह का एक अहम हिस्सा हैं और हम जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।

मिराज पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

मिराज वर्तमान में ऑलराउंडरों की ICC वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडरों में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 105 वनडे मैचों में 1617 रन बनाए हैं और 110 विकेट चटकाए हैं। वह मोहम्मद रफीक, मशरफे बिन मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के क्लब का भी हिस्सा हैं, जिनके नाम ODI फॉर्मेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा दर्ज हैं। बता दें, मेहदी इससे पहले नजमुल की गैरमौजूदगी में चार वनडे मैचों में टीम की अगुआई कर चुके हैं।

कप्तान बनना बहुत बड़ा सम्मान

मिराज ने BCB द्वारा जारी एक बयान में कहा कि बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। देश का नेतृत्व करना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना होता है और वह बोर्ड द्वारा उन पर दिखाए गए विश्वास के लिए आभारी हैं। उन्हें इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारी टीम में प्रतिभा है। वह चाहते हैं कि टीम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखें। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement