
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान काफी पहले कर दिया था, जिसके बाद 12 फरवरी को उन्होंने उस टीम में 5 बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए फिर से टीम का ऐलान किया। इन बदलावों में एक नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी शामिल है, जिन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये किसी एक बड़े झटके से कम नहीं था जिसके बाद अब स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने उनके बाहर होने की एक अफवाह पर अपने एक बयान से पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है।
मुझे नहीं पता कि क्यों स्टार्क ने अपना नाम वापस लिया
एलिसा हीली जो विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रही उन्होंने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से अचानक हटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरी तरफ आप मत देखिए, मुझे इस बारे में अब तक कुछ नहीं पता, मैंने अभी तक उनसे ही नहीं पूछा। स्टार्क अभी श्रीलंका भी गए थे और सभी मैच खेले तो वह अभी ठीक है और मैं भी ठीक हूं। शायद ब्रैड हैडिन ने कहा था कि मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं। हम अभी ठीक हैं आप इससे आगे बढ़ें।
स्टार्क के फैसले को लेकर मुख्य सेलेक्टर का भी बयान आया सामने
मिचेल स्टार्क को लेकर बात की जाए तो वह पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। स्टार्क ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका में हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेला। वहीं उनके इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम मिच के इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं, उनका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए समर्पण काफी मायने रखता है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 से पहले संजू सैमसन की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी
आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा