Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy: मिचेल स्टार्क आखिर किस निजी कारण से हुए बाहर, पत्नी एलिसा हीली ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक

Champions Trophy: मिचेल स्टार्क आखिर किस निजी कारण से हुए बाहर, पत्नी एलिसा हीली ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी घोषित स्क्वाड में कुल 5 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी शामिल है जो निजी कारण की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, जिसपर अब उनकी पत्नी एलिसा हीली का बयान आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 14, 2025 10:14 IST, Updated : Feb 14, 2025 10:47 IST
Mitchell Starc And Alyssa Healy
Image Source : GETTY मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान काफी पहले कर दिया था, जिसके बाद 12 फरवरी को उन्होंने उस टीम में 5 बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए फिर से टीम का ऐलान किया। इन बदलावों में एक नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी शामिल है, जिन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये किसी एक बड़े झटके से कम नहीं था जिसके बाद अब स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने उनके बाहर होने की एक अफवाह पर अपने एक बयान से पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है।

मुझे नहीं पता कि क्यों स्टार्क ने अपना नाम वापस लिया

एलिसा हीली जो विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रही उन्होंने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए मिचेल स्टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी से अचानक हटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरी तरफ आप मत देखिए, मुझे इस बारे में अब तक कुछ नहीं पता, मैंने अभी तक उनसे ही नहीं पूछा। स्टार्क अभी श्रीलंका भी गए थे और सभी मैच खेले तो वह अभी ठीक है और मैं भी ठीक हूं। शायद ब्रैड हैडिन ने कहा था कि मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं। हम अभी ठीक हैं आप इससे आगे बढ़ें।

स्टार्क के फैसले को लेकर मुख्य सेलेक्टर का भी बयान आया सामने

मिचेल स्टार्क को लेकर बात की जाए तो वह पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। स्टार्क ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका में हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेला। वहीं उनके इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम मिच के इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं, उनका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए समर्पण काफी मायने रखता है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 से पहले संजू सैमसन की टीम का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement