Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Most T20Is Match: 200 मैच खेलने के बावजूद भारत के पीछे पाकिस्तान, देखें हैरान करने वाले आंकड़े

Most T20Is Match: पाकिस्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह 200 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 26, 2022 20:34 IST
Mohammad Rizwan & Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : PTI Mohammad Rizwan & Babar Azam

Highlights

  • साल 2005 में खेला गया था पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
  • साल 2007 में पहली बार खेला गया था टी20 विश्व कप
  • भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था फाइनल मुकाबला

Most T20Is Match: टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट का खेल है। भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। टी20 फॉर्मेट ने लोगों के बीच काफी कम समय में अपनी जगह बनाई है। टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच साल 2005 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आपस में भिड़ी थीं। भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर लीग यानी आईपीएल भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाता है। भारत समेत क्रिकेट के तमाम बड़े देश टी20 फॉर्मेट में लीग करवाते हैं। 

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में जब टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया तब से दोनों देशों में टी20 और भी ज्यादा मशहूर हो गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। भारत में बीसीसीआई द्वारा साल 2008 में आईपीएल को लॉन्च किया गया। वहीं पाकिस्तान में साल 2016 में पहली बार पीएसएल खेला गया। पाकिस्तान ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

भारत से इस मामले में पीछे पाकिस्तान 

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की सीरीज का चौथा मैच कराची में खेला गया। इस मैच के बाद पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बनी है जिसने टी20 इंटरनेशनल में 200 मैच खेला है। वहीं इस सूची में भारत 182 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने साल 2006 में अपना पहला टी20 मैच खेला था। तबसे लेकर आज तक उन्होंने 200 मैच खेल लिए हैं। जिसमें उन्हें 122 में जीत और 70 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 8 मुकाबले बेनतीजा या ड्रा रहे हैं। वहीं भारत की बात करें तो उन्होंने 182 टी20 मुकाबलों में से 116 में जीत और 58 में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन पाकिस्तान की जीत-हार रेशियो 1.74 है और भारत की 2.0। इस मामले में पाकिस्तान 200 मैच खेलने के बावजूद भारत से पीछे है। आइए नजर डालते हैं सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली टीमों की सूची पर।

देश खेले जीत हार
पाकिस्तान  200 122 70
भारत 182 116 58
वेस्टइंडीज  171 70 88
न्यूजीलैंड  170 89 71
ऑस्ट्रेलिया 165 86 73

 

टी20 विश्व कप में भिड़ेगी दोनों टीम

इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। इससे पहले पाकिस्तान और भारत दोनों ही देश अपने घर पर टी20 सीरीज खेल रहे हैं। विश्व कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराया और वहीं पाकिस्तान सात मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़े:

PAK vs ENG: मोहम्मद हसनैन की 'घटिया' गेंदबाजी से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, बाबर आजम के छूटे पसीने

IND vs AUS: हर्षल और बुमराह के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड तो भुवी ने रचा इतिहास, मैच में बने ये 8 RECORDS

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 रन से हराया, 2-2 से सीरीज भी की बराबर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement