Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के पहले ही मुकाबले में लगी धमाकेदार सेंचुरी, दो बल्लेबाजों ने मिलकर मचाया गदर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के पहले ही मुकाबले में लगी धमाकेदार सेंचुरी, दो बल्लेबाजों ने मिलकर मचाया गदर

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इसका पहला मुकाबला जारी है। पहले ही दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने जबरदस्त सेंचुरी लगा दी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 17, 2025 16:44 IST, Updated : Jun 17, 2025 16:44 IST
najmul hossain shanto
Image Source : GETTY नजमुल हसन शांतो

Sri Lanka vs Bangladesh: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का आगाज हो गया है। अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे चक्र की विजेता बनी है और अब नया चक्र शुरू हो चुका है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। पहले ही मैच के पहले दिन सेंचुरी लग गई है। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने मिलकर गदर मचाया और एक वक्त कमजोर लग रही अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू

बांग्लादेश की ​क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन बांग्लादेश टीम की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने धमाकेदार शतक लगाया। ये ​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का पहला शतक है। उन्होंने 202 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान शांतो ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं दूसरी तरफ उन्हें मुश्फिकुर रहीम का भी जबरदस्त साथ मिला। 

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद संकट में थी बांग्लादेश की टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने शुरुआत में ही जबरदस्त झटके दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज अनामुल हक शून्य पर ही आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 5 रन था। इसके बाद सादमान इस्माल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस वक्त टीम का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा था। मोमिनुल हक भी उस वक्त आउट हो गए, जब टीम 45 रन ही बना सकी थी। उन्होंने 29 रन बनाए। 

मुश्फिकुर रहीम ने भी की जबरदस्त बल्लेबाजी

तीन विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम संकट में थी। तब कप्तान नजमुल हसन शांतो के साथ मोर्चा संभाला मुश्फिकुर रहीम ने। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। पहले दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद शांतो ने अपना शतक पूरा किया। शांतो का ये टेस्ट में छठा शतक है। इसमें से दो तो उन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ लगाए हैं। नवंबर 2023 के बाद शांतो का ये टेस्ट में दूसरा शतक है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement