Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, 21 मार्च से होगा सीरीज का आगाज

न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, 21 मार्च से होगा सीरीज का आगाज

3 मैचों की T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का 21 मार्च से आगाज होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 19, 2025 7:09 IST, Updated : Mar 19, 2025 8:42 IST
NZ vs AUS
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अमेलिया केर

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज खेली जानी हैं, जिसका 21 मार्च से आगाज होना है। 3 मैचों की इस T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और ली ताहुहू की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हो गई है। सूजी बेट्स अंतरिम कप्तान होंगी जबकि इसाबेला गेज को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिल सकी है। पोली इंग्लिस को उनके स्थान पर टीम में जगह दी गई हैं। बेला जेम्स भी टीम में वापस आ गई हैं।

35 साल की सोफी डिवाइन इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने जनवरी में अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए ब्रेक लिया था। ऑलराउंडर ने ड्रीम11 सुपर स्मैश, वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। वापसी पर डिवाइन ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्हें दोबारा अपना केन्द्रित करने के लिए कुछ समय मिला है और वह फिर से खेलने के लिए उत्सुक हैं।

टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी 

श्रीलंका सीरीज से बाहर रहने के बाद एमिलिया इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान वह मुंबई इंडियंस के साथ WPL 2025 का खिताब जीतने में सफल रही, जहां उन्होंने 18 विकेट लिए और पर्पल कैप जीती। ताहुहू दिसंबर में लगी ग्रेड-टू हैमस्ट्रिंग टियर से उबरने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। बेला जेम्स, जो श्रीलंका सीरीज से बाहर रहीं और अभी तक T20I क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाई हैं, ने 17 मार्च को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह 19 मार्च को टीम के साथ ऑकलैंड जाएंगी।

मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज  21 से 26 मार्च तक ऑकलैंड, माउंट माउंगानुई और वेलिंगटन में खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। 

3 मैचों की T20I सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला T20I मैच: शुक्रवार 21 मार्च - ईडन पार्क, ऑकलैंड
  • दूसरा T20I मैच: रविवार 23 मार्च - बे ओवल, टौरंगा
  • तीसरा T20I मैच: बुधवार 26 मार्च - स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: सूजी बेट्स (कप्तान), ईडन कार्सन, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहू।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement