Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लकड़ा पर हत्या का आरोप, दोस्त आनंद टप्पो की मौत का मामला

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सीनियर सदस्य रहे बीरेंद्र लाकड़ा पर उनके बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या में शामिल होने का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है। 

Pankaj Mishra Edited by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: June 29, 2022 10:27 IST
Birender Lakra- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Birender Lakra

Highlights

  • भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी है आरोपी ​बीरेंद्र लाकड़ा
  • मृतक आनंद टप्पो के पिता ने लगाए हैं गंभीर आरोप
  • पुलिस को संदेह है कि आनंद टप्पो ने की है आत्महत्या

ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने दोस्त आनंद टप्पो की हत्या का आरोप लगा है। आनंद टप्पो के पिता बंधना ने लाकड़ा और मंजीत टेटे नाम की एक लड़की पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वे उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। सभी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के रहने वाले हैं। आनंद टप्पो का शव 28 फरवरी को इंफोसिटी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर में एक अपार्टमेंट में लटका मिला था। हालांकि पुलिस को संदेह है कि आनंद ने आत्महत्या की है।

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के हिस्सा थे बीरेंद्र लाकड़ा

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सीनियर सदस्य रहे बीरेंद्र लाकड़ा पर उनके बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या में शामिल होने का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है। बीरेंद्र लाकड़ा के दोस्त को फरवरी में भुवनेश्वर में उसके फ्लैट के भीतर मृत पाया गया था। उनके पिता बंधन ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस बीरेंद्र लाकड़ा को बचाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि एक समय वह डीएसपी के पद पर थे। बंधन ने कहा कि पिछले चार महीने से वह एफआईआर दर्ज नहीं करा पा रहे और राज्य पुलिस ने उनकी मदद नहीं की जिससे उन्हें सार्वजनिक रूप से मामला रखना पड़ रहा है। लाकड़ा एशिया कप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं। 

बीरेंद्र लाकड़ा का बचपन का दोस्त था आनंद टप्पो
बंधन टोप्पो ने पीटीआई से कहा है कि हम और बीरेंद्र पड़ोसी हैं और आनंद उसके बचपन का दोस्त था। 28 फरवरी को बीरेंद्र ने हमें फोन किया कि आनंद बेहोश है और वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। बाद में उसने कहा कि आनंद नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हमने उससे पूछा कि क्या हुआ लेकिन उसने इतना ही कहा कि भुवनेश्वर आ जाओ। हम अगले दिन वहां पहुंचे और हमें स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया जहां अधिकारी ने कहा कि आनंद ने खुदकुशी की है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमें काफी मिन्नतें करने के बाद आनंद का शरीर दिखाया गया। उसके गले पर हाथ के निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे खुदकुशी बताया गया। 

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
लाकड़ा हाल ही के वर्षो में हत्या के आरोप का सामना करने वाले दूसरे खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता है। इससे पहले पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के आरोप में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार जेल में हैं। आनंद को इंफोसिटी के आयुष रेडियम के फ्लैट नंबर 401 में मृत पाया गया। यह मकान लाकड़ा का है। खबरों में कहा गया है कि लाकड़ा और मनजीत टेटे नामक एक लड़की उस समय वहां मौजूद थी, लेकिन मृतक के पिता का कुछ और कहना है। उन्होंने कहा कि उस समय फ्लैट में चार लोग थे। एक तीसरा व्यक्ति भी था जिसे बचाया जा रहा है। मैंने एफआईआर दायर करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि आत्महत्या है। कुछ दिन बाद मैं डीसीपी दफ्तर गया लेकिन चार महीने इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैने मीडिया के सामने जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए। मुझे ओडिशा पुलिस पर भरोसा नहीं है जो लाकड़ा को बचाने की कोशिश कर रही है। मैं स्वतंत्र जांच चाहता हूं। 

मामला प्रेम त्रिकोण का भी होने की आशंका
सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रेम त्रिकोण का है हालांकि लाकड़ा और आनंद दोनों विवाहित थे। यह पूछने पर कि आनंद का मनजीत से कोई रिश्ता था, बंधन ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन वे भुवनेश्वर में साथ पढे थे। अगर ऐसा कुछ होता तो मुझे पता होता। आनंद ने कभी कुछ नहीं बताया। लाकड़ा से लगातार कोशिशों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका है। समझा जाता है कि वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में है और पूर्व कप्तान सरदार सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहा है। अब विवाद के चलते उन्हें शिविर छोड़ने के लिए कहा जा सकता है। 

(input agency)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement