Pakistan vs South Africa 1st Test Day 1 Highlights: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं। पहले दिन पाक टीम के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। उनके अलावा शान मसूद, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने भी अर्धशतक लगाया।