Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स ने शुरू की बयानबाजी, कहा - हमारा टारगेट ट्रॉफी जीतना

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स ने शुरू की बयानबाजी, कहा - हमारा टारगेट ट्रॉफी जीतना

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें 23 फरवरी को ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुईं हैं। इस मैच को लेकर अब पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान सलमान अली आगा ने बयान दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 17, 2025 9:44 IST, Updated : Feb 17, 2025 9:44 IST
Salman Ali Agha And Mohammad Rizwan
Image Source : AP सलमान अली आगा और मोहम्मद रिजवान

IND vs PAK, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ 2 दिनों का ही समय बचा है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को जगह मिली है ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस 23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच को लेकर अभी से पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स की तरफ से बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें उनके उपकप्तान सलमान अली आगा का बयान सामने आया है। सलमान ने इस बात को तो स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान का मैच काफी बड़ा मुकाबला होता है लेकिन उनकी टीम का टारगेट भारत के खिलाफ मैच जीतना नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना है।

हम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की मानसिकता से उतरेंगे खेलने

सलमान अली आगा ने पीसीबी की तरफ से जारी किए गए एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी बड़ा रहने वाला है इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि यदि हम भारत के खिलाफ उस मैच को जीतने में तो कामयाब हो जाते हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाते हैं तो इस जीत का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है। वहीं यदि हम भारत के खिलाफ मुकाबला हार भी जाते हैं और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो ये हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। हमारी टीम में जीतने की ताकत है और हम उसे ही मैदान पर अपने खेल के जरिए दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि सलमान अली आगा का हालिया फॉर्म काफी शानदार है जिसमें उन्होंने हाल में खत्म हुई ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी।

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर

आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वैसे तो भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड एकतरफा देखने को मिलता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ हुए मैच में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक दोनों ही टीमों की 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 3 बार जीत हासिल की है तो वहीं टीम इंडिया सिर्फ 2 बार मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी। साल 2017 में हुई आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को जहां एकतरफा मात दी थी तो वहीं फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात देने के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार किया ऐसा कमाल, WPL में बनाया खास रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement