Wednesday, January 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच होगा टी20 सीरीज का पहला मैच, जानें भारत में कैसे देखेंगे LIVE मुकाबला

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच होगा टी20 सीरीज का पहला मैच, जानें भारत में कैसे देखेंगे LIVE मुकाबला

PAK vs SA 1st T20: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर होंगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 10, 2024 14:15 IST, Updated : Dec 10, 2024 14:17 IST
मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान और हेनरिक क्लासेन

Pakistan vs South Africa T20 Series: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है और उससे पाकिस्तान को पार पाना आसान नहीं होगा। लेकिन दोनों टीमों के पास ऐसे प्लेयर्स हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कोई भी खिलाड़ी पहले टी20 गेम में उपलब्ध नहीं होंगे। क्योंकि टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के बीच बहुत ही कम समय मिला है। 

हेनरिक क्लासेन हैं साउथ अफ्रीका के कैप्टन

पाकिस्तानी टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में है। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान हेनरिक क्लासेन हैं। अफ्रीका के पास रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी जैसे स्टार प्लेयर्स हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। 

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में क्रिकेट फैंस पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज फैंस स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग मैचों का आन्नद फैंस जियो सिनेमा ऐप पर ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। 

ऐसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 में पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल की है। वहीं तीन मैचों में जिम्बाब्वे ने बाजी मारी है। पाकिस्तान का टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। 

दोनों टीमों का टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड: 

दक्षिण अफ्रीका की टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर डुसेन।

पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: बदले समय पर होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

टीम इंडिया कैसे करेगी WTC के फाइनल में एंट्री, जान लीजिए ये 4 सिनेरियो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement