Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रचिन रवींद्र की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान के खिलाफ फट गया था माथा

रचिन रवींद्र की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान के खिलाफ फट गया था माथा

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी इंजरी पर एक बड़ा अपडेट दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 09, 2025 15:10 IST, Updated : Feb 09, 2025 15:10 IST
Rachin Ravindra
Image Source : GETTY रचिन रवींद्र

पाकिस्तान में टाइ सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जहां पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम हिस्सा ले रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज तीनों टीमों के लिए अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने भले ही जीत लिया, लेकिन रचिन रवींद्र की इंजरी ने उनकी टेंशन को बढ़ा दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ ट्राइ सीरीज के पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगने के बाद ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की चोट पर अपडेट जारी किया है। 

चोटिल हो गए थे रचिन

यह चोट रवींद्र को दूसरी पारी के 38वें ओवर में लगी, जब वह माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच लेने के प्रयास में थे। फ्लडलाइट्स के कारण गेंद उनकी नजर से ओझल हो गई और वह गेंद सीधे उनके चेहरे पर जा लगी। इसके बाद रवींद्र के माथे से खून बहने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा है कि रवींद्र को 38वें ओवर में कैच लेने के दौरान माथे पर गेंद लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी माथे पर चोट लगी है, जिसका इलाज मैदान पर ही किया गया है, और वह ठीक हैं। रवींद्र अपने पहले हेड इंजरी असेसमेंट से ठीक हो गए हैं और उनकी निगरानी हेड इंजरी असेसमेंट प्रक्रियाओं के तहत जारी रहेगी। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया अपडेट

इससे पहले, न्यूजीलैंड पहले से ही लॉकी फर्ग्यूसन की हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चिंतित था, जो यूएई में ILT20 के दौरान लगी थी। अब रचिन की इंजरी भी उनकी टीम के लिए एक टेंशन बन गया है। टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले फिट हो जाए और टीम के लिए जल्द एक्सन में नजर आए। उनका अनफिट रहना टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं है। एशियाई कंडिशन में वह टीम के लिए काफी जरूरी हैं।

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 39/2 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को संभालने का काम किया केन विलियमसन (58 रन), डेरिल मिशेल (81 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106* रन) ने, जिसके कारण टीम ने 50 ओवर में 330/6 का स्कोर खड़ा किया। 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 69 गेंदों पर 84 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement