Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने पर रचिन रवींद्र ने कही ऐसी बात, बोले-हालात तेजी से बदलते हैं

आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने पर रचिन रवींद्र ने कही ऐसी बात, बोले-हालात तेजी से बदलते हैं

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। विराट कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 19, 2024 7:26 IST, Updated : Oct 19, 2024 7:29 IST
Rachin Ravindra And Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Rachin Ravindra And Virat Kohli

Rachin Ravindra: बेंगलुरु के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए। फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन विराट कोहली आखिरी गेंद पर आउट हो गए। जबकि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मैच में कुल 70 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए सरफराज खान और कोहली के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई। कोहली आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का शिकार हुए। 

रचिन रवींद्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कल के बारे में कयास लगाना मुश्किल है। इस सपाट विकेट पर उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है लिहाजा हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन मुझे लगता है कि आखिर में कोहली का विकेट काफी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि वह 9000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं और हमारे लिए वह बहुत बड़ा विकेट हैं। हमें पता हैं कि यहां पर हालात कितनी तेजी से बदलते हैं। उम्मीद है कि हम कल सुबह भी कुछ विकेट ले सकेंगे।

रचिन रवींद्र ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड अभी भी भारत से पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर 125 रन आगे है और रचिन रवींद्र ने 134 रन बनाकर बढत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में इस दौरे से पहले ट्रेनिंग ली थी जिसका उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन अनुभव रहा। उपमहाद्वीप में छह टेस्ट से पहले यह बहुत अच्छा रहा। मैने लाल और काली मिट्टी पर विकेटों पर अच्छा अभ्यास किया जिससे काफी मदद मिली।

पिता के लिए कही ये बात

रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णामूर्ति भी मैच देखने स्टेडियम में मौजूद थे। रवींद्र ने कहा कि दर्शकों में पिता का होना बहुत बड़ी बात थी। स्टेडियम पर और घर में परिवार के काफी लोग मैच देख रहे हैं। उन्हें मुझ पर गर्व है और इसकी मुझे खुशी है। मुझे पता है कि मम्मी पापा को मुझ पर गर्व होगा। उनके शहर में इस तरह की पारी खेलकर मुझे अच्छा लग रहा है। मैं पूरी तरह से न्यूजीलैंड का हूं लेकिन बेंगलुरू में अपनी भारतीय विरासत देखकर अच्छा लगा। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

बेंगलुरु टेस्ट में चौथे दिन टीम इंडिया की रहेगी क्या प्लानिंग, कुलदीप यादव ने कर दिया इसका खुलासा

पहली बार दुनिया को मिलेगा नया T20 वर्ल्ड चैंपियन, T20 WC के 15 साल के इतिहास में होगा अनोखा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement