Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स को बीच मैच में लेना पड़ा ऐसा फैसला, अब रियान पराग की कप्तानी पर उठने लगे सवाल

राजस्थान रॉयल्स को बीच मैच में लेना पड़ा ऐसा फैसला, अब रियान पराग की कप्तानी पर उठने लगे सवाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त रियान पराग की कप्तानी में आईपीएल के मैच खेल रही है। लेकिन उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जो टीम पर भारी पड़ सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 26, 2025 21:04 IST, Updated : Mar 26, 2025 21:04 IST
riyan parag
Image Source : AP रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जब टीम दूसरे मैच के लिए मैदान में उतरी तो बीच मैच में ऐसा फैसला लिया गया, जिससे सभी लोग चौंक गए। कप्तान रियान पराग ने ऐसा कुछ कर दिया, जो काम भी नहीं आया और नुकसान हुआ वो अलग। इसको लेकर अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। संजू सैमसन पूरी तरह से नहीं हैं, इसलिए पहले तीन मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी गई है। हालांकि वे अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में कामयाब नहीं रहे। 

रियान पराग अपने होम ग्राउंड पर कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी

रियान पराग के लिए आज का दिन काफी अहम है। राजस्थान रॉयल्स की टीम गुवाहाटी में खेल रही है और रियान पराग यहीं के रहने वाले हैं। वे यहां अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, यानी होम ग्राउंड पर। लेकिन केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रियान पराग ने ऐसा कुछ किया, जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। दरअसल हुआ ये कि राजस्थान रॉयल्स को मैच में पहली बल्लेबाजी करनी पड़ी। ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने संभाली। आगाज तो ठीक हुआ, लेकिन टीम इसे ज्यादा देर तक बरबरार नहीं रख सकी। टीम को पहला झटका 33 रन पर लगा, इसके बाद दूसरे विकेट भी 67 के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने लगातार विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर कर दिया। 

पहली पारी में ही शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर लाना पड़ा

इसी का नतीजा रहा कि बल्लेबाजी कर रही टीम को पहली पारी में ​इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज को लाना पड़ा। ये तो पहले से ही तय था कि संजू सैमसन दूसरी पारी में नहीं आएंगे। लेकिन उम्मीद थी कि जब राजस्थान रॉयल्स की टीम गेंदबाजी के लिए आएगी तो किसी गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लेकर आएगी। लेकिन जब लगातार विकेट गिरते चले गए तो शुभम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरा गया। वे सात नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। इम्पैक्ट प्लेयर से उम्मीद की जाती है कि वो बीच मैच में आकर इम्पैक्ट डालेगा, लेकिन ​शुभम दुबे ऐसा नहीं कर पाए। 

इम्पैक्ट नहीं डाल पाए शुभम दुबे

शुभम दुबे 12 बॉल पर केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। यानी ना तो शुभम दुबे का बल्ला चला और टीम ने एक और गेंदबाज को लाने का मौका भी खो दिया। खुद कप्तान के तौर पर रियान पराग का बल्ला भी पिछले दो मैचों में नहीं चला है। इससे टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अभी वे कम से एक और मैच में कप्तानी करेंगे, उसके बाद ही संजू सैमसन की वापसी कप्तान के तौर पर होने की उम्मीद है। देखना होगा कि टीम का आगे आने वाले मैचों में प्रदर्शन कैसा रहता है। 

यह भी पढ़ें 

अब बदल चुका है आईपीएल, पिछले साल के टॉपर इस बार खा गए चोट

पाकिस्तानी कप्तान को नहीं आती शर्म, बुरी तरह हारकर भी कह रहे हैं ऐसी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement