
आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है। अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। कुल 10 टीमें इस बार भी आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं। इसमें से पांच टीमों का तो खाता खुल गया है, लेकिन पांच टीमें अभी खाली हाथ हैं। लेकिन इस बीच पहला मैच खेलने के बाद ही ये करीब करीब तय हो गया है कि पिछले साल से अब तक आईपीएल काफी बदल चुका है। अभी तक खेले गए पांच मैचों में कुछ ऐसी चीजें निकलकर आई हैं, जो आपको चौंका सकती हैं। जिन टीमों ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी, उसमें से कुछ टीमें इस बार अपने पहले ही मैच में गच्चा खा गईं हैं।
साल 2024 के आईपीएल में इन टीमों ने किया था प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
साल 2024 के आईपीएल की बात करें तो प्लेऑफ में जो चार टीमें गई थीं, उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइसर्ज हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी शामिल थीं। अगर इन चार टीमों की बात की जाए तो दो टीमें अपना पहला मैच इस बार हार चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को आरसीबी ने पहले ही मैच में मात दी थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात देने में कामयाबी हासिल की। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स वो टीमें हैं, जो पिछली बार टॉप 4 में थीं, लेकिन इस बार अभी तक उनका खाता नहीं खुला है।
पिछले साल की तुलना में इस बार काफी बदल गई हैं टीमें
ये बात सही है कि अभी तो पहले मैच ही हुए हैं और अभी भी टीमों को लीग फेज के 13 और मैच खेलने हैं, लेकिन कई बार पहले कुछ मैचों की हार आखिर में काफी सालती है। आखिर में जब नेट रन रेट का मामला फंसता है तो यही याद आता है कि वो मैच जीतते जीतते हार गए, नहीं तो ये टीम भी प्लेऑफ का हिस्सा बन जाती। इस बार पिछले साल की तुलना में टीमों में काफी बदलाव हुआ है। कई मैच विनर अपनी पुरानी टीम को छोड़कर नई टीम में जा चुके हैं। हर तीन साल बाद मेगा ऑक्शन के बाद ये होता ही है। टीमें जिन खिलाड़ियों को तीन साल तक तैयार करती हैं, वे अचानक छोड़कर चले जाते हैं और फिर कहानी नए सिरे से शुरू करनी पड़ती है।
आज एक टीम का खुल जाएगा खाता, दूसरी टीम को करना पड़ेगा इंतजार
इस बार अभी तक सनराइसर्ज हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अपने मैच जीते हैं और दो अंक लेकर अपना खाता भी खोल लिया है। आज की बात करें तो पहला मैच हार चुकी दो टीमों के बीच मुकाबला है। केकेआर को अपने पहले मैच में हार मिली थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। आज एक टीम का तो खाता खुल जाएगा, ये पक्का है, लेकिन एक टीम दो मैच के बाद भी शून्य अंक पर ही अटकी रहेगी। जाहिर है कि जो टीम आज का मैच हारेगी, उसके लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है। ऐसा नहीं है कि फिर वो टीम टॉप 4 में नहीं जा पाएगी, लेकिन उसके बाद लगातार जीत दर्ज कर अपना नाम अंक तालिका में टॉप 4 में ला पाना काफी ज्यादा मुश्किल काम जरूर हो जाता है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी कप्तान को नहीं आती शर्म, बुरी तरह हारकर भी कह रहे हैं ऐसी बात
NZ vs PAK: जेम्स नीशम ने खोला पंजा, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में ये कमाल करने वाले बने 5वें गेंदबाज