Monday, April 29, 2024
Advertisement

Ranji Trophy: उत्तराखंड पर आंध्र का पलड़ा भारी, दुबे के नाबाद दोहरे शतक से मध्यप्रदेश का विशाल स्कोर

आंध्र ने पहली पारी में 32 रन की बढत बनाने के बाद उत्तराखंड के दो विकेट जल्दी निकालकर अपना पलड़ा भारी कर लिया। यश दुबे के नाबाद 224 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन केरल के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 474 रन बना लिये।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 04, 2022 19:04 IST
Gujarat captain Bhargav Merai- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ BCCIDOMESTIC Gujarat captain Bhargav Merai

Highlights

  • उत्तराखंड को 194 रन पर आउट करने के बाद आंध्र ने 85 ओवर में 226 रन बनाये
  • यश दुबे के नाबाद 224 रन की मदद से मध्यप्रदेश की स्थिती मजबूत
  • गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 555 रन पर घोषित की

रणजी ट्रॉफी ग्रुप ई के दूसरे दिन आंध्र ने पहली पारी में 32 रन की बढत बनाने के बाद उत्तराखंड के दो विकेट जल्दी निकालकर अपना पलड़ा भारी कर लिया। उत्तराखंड को 194 रन पर आउट करने के बाद आंध्र ने 85 ओवर में 226 रन बनाये। शेख रशीद ने 56 और सी आर ज्ञानेश्वर ने 45 रन का योगदान दिया। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 42 रन से आगे खेलते हुए आंध्र के लिये रशीद और सलामी बल्लेबाज ज्ञानेश्वर ने 30 रन जोड़े। ज्ञानेश्वर को मयंक मिश्रा ने आउट किया। रशीद और कप्तान रिकी भुई (33) ने 57 रन की साझेदारी की लेकिन उत्तराखंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। उत्तराखंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 36 रन बना लिये थे। कमल सिंह छह और कप्तान जय बिस्टा 23 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे मैच में सेना ने राजस्थान पर 209 रन की बढत बना ली। राजस्थान को 92 रन पर आउट करने के बाद सेना ने 302 रन बनाये। रजत पालीवाल ने 91 और एस यू यादव ने 60 रन बनाये। राजस्थान ने दूसरे दिन के आखिर में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे लेकिन वह अभी भी 186 रन पीछे है।

IND vs SL, 1st Test Day-1: ऋषभ पंत के दमदार खेल से भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 357 रन

यश दुबे के नाबाद 224 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन केरल के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 474 रन बना लिये। दुबे कल 105 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने उसी लय को कायम रखते हुए केरल के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। रजत पाटीदार ने उनका बखूबी साथ देते हुए 327 गेंद में 23 चौकों की मदद से 142 रन बनाये। दुबे ने 526 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 29 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 277 रन की साझेदारी की। पाटीदार को जलज सक्सेना ने LBW आउट किया। दुबे और अक्षत रघुवंशी (50) ने पांचवें विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की। दूसरे मैच में गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 555 रन पर घोषित की। भार्गव मेराई ने 223 और हेत पटेल ने 154 रन बनाये। मेघालय के लिये चिराग खुराना ने 151 रन देकर पांच विकेट लिये। वहीं बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने छह विकेट 99 रन पर गंवा दिये। चिंतन गाजा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 

IND vs SL: क्या 100वें टेस्ट को लेकर ‘नर्वस’ थे विराट कोहली ? जिसके कारण नहीं लगा पाए शतक

कप्तान अंकित बावने के 140 रन और अजीम काजी के 113 रन की मदद से महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप जी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 462 रन बनाये। महाराष्ट्र के कप्तान ने 250 गेंद की अपनी पारी में 23 चौके लगाये। उनके आउट होने के बाद 28 वर्ष के काजी ने शतक जड़ा। उन्होंने 243 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। सत्यजीत बछाव (19) और तरणजीत सिंह ढिल्लों (19) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उत्तर प्रदेश के लिये जसमेर धनखड़ ने 83 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि समर्थ सिंह 14 रन बनाकर विकी ओस्तवाल का शिकार हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उप्र का स्कोर एक विकेट पर 30 रन था। प्रियम गर्ग 29 और करण शर्मा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे मैच में असम के 316 रन के जवाब में विदर्भ ने नौ विकेट पर 265 रन बनाये। असम के लिये रियान पराग ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement