भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को वेस्टइंडीज ने 2-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। वहीं दूसरे मैच में वह गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए। दोनों मैचों में उनके इस योगदान को देखते हुए सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
रवींद्र जडेजा ने की सचिन और सहवाग की बराबरी
अपने टेस्ट करियर में रवींद्र जडेजा तीसरी बार भारत में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। ये तीनों खिलाड़ी भी अपने टेस्ट करियर में भारतीय सरजमीं पर तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे। भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड रवि अश्विन का नाम है। उन्होंने भारत में 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था।
सीरीज जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?
प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि जब हेड कोच ने कहा कि मैं अब नंबर छह पर हूं। इसलिए मैं एक प्रॉपर बल्लेबाज की तरह ज़्यादा सोच रहा हूं और यह मेरे लिए काम कर रहा है। जडेजा ने आगे कहा कि पिछले कई सालों से वह नंबर आठ या नौ पर बैटिंग करते थे, जिस कारण उनका माइंडसेट अलग था। लेकिन अब ऊपर आने से उन्हें एक ज़िम्मेदार बल्लेबाज़ की तरह सोचने का मौका मिला है, जिसने उनके खेल को और बेहतर बनाया है।
IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतक के बदौलत पहली पारी में 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। जायसवाल ने पहली पारी में 175 रन बनाए, वहीं गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन दिया। हालांकि दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग कर 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रनों का टारगेट रखा। इस स्कोर को टीम इंडिया ने केएल राहुल के अर्धशतक के बदौलत 7 विकेट रहते हासिल किया और सीरीज में विंडीज का क्लीन स्वीप किया।
यह भी पढ़ें
39 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, WTC में ऐसा करने वाले बने सबसे उम्रदराज प्लेयर
ICC Rankings: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद कैसी है रैंकिंग, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर