
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए। इन तीन शतकीय पारी के बदौलत भारत पहली पारी में 471 रन बनाने में कामयाब रहा। पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए। यह पंत का इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट शतक था। इस शतकीय पारी के साथ पंत इंग्लैंड की धरती पर तीन शतक लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले दूसरे देश का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में ऐसा नहीं कर पाया है।
टेस्ट में विजिटिंग विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर दूसरे देश में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की बात करें तो वहां इंग्लैंड के लेस अमेज और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर का नाम है। अमेज ने वेस्टइंडीज में तीन शतक लगाए हैं। वहीं एंडी फ्लावर ने भारत में तीन शतक जड़े हैं। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में विजिटिंग विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। आपको बता दें कि पंत ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक साल 2018 में लगाया था। वहीं उसके बाद दूसरा शतक उन्होंने 2022 में लगाया था। तीसरा शतक उन्होंने 2025 में लीड्स टेस्ट में जड़ा।
ENG vs IND: ओली पोप ने जड़ा शानदार शतक
मुकाबले की बात करें तो लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए। उनके अलावा जायसवाल ने भी 101 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे। इंग्लिश टीम की तरफ से ओली पोप 100 रन बनाकर नाबाद हैं और हैरी ब्रूक उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है। अब टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज की कोशिश होगी कि वो जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑलआउट करें।
यह भी पढ़ें
धोनी का रिकॉर्ड चकनाचूर, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास
IND vs ENG: दूसरे दिन आखिरी ओवर में हुआ गजब ड्रामा, आउट करने के बाद भी नहीं मिला बुमराह को विकेट