Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रीति जिंटा की गलती पंजाब के लिए साबित हुई वरदान, अब मिल सकता है पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने का मौका

प्रीति जिंटा की गलती पंजाब के लिए साबित हुई वरदान, अब मिल सकता है पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने का मौका

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 8 में जीत दर्ज की है और वो प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 19, 2025 20:01 IST, Updated : May 19, 2025 20:08 IST
Preity Zinta
Image Source : GETTY प्रीति जिंटा

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम 12 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब ने बिल्कुल नई टीम बनाई। उन्होंने श्रेयस अय्यर को 26.5 करोड़ में खरीदा और उन्हें कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में पंजाब 11 साल के बाद प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहा। वैसे तो इस सीजन पंजाब के लगभग सभी खिलाड़ियों ने जीत में योगदान दिया। लेकिन टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको पंजाब किंग्स ने 2024 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गलती से खरीदा था, लेकिन प्रीति जिंटा की वो गलती अब तक टीम के लिए वरदान साबित होती हुई दिख रही है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये खिलाड़ी कौन है। तो आपको बता दें कि वो प्लेयर कोई और नहीं बल्कि शशांक सिंह हैं।

पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को गलती से खरीदा था

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की ऑक्शन में पंजाब किंग्स से एक गलती हो गई। टीम 19 साल के युवा बल्लेबाज शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन गलती से छत्तीसगढ़ के 32 साल के खिलाड़ी शशांक सिंह को खरीद लिया गया। प्रीति जिंटा की टीम ने खुद इस गलती को स्वीकार किया। शशांक जिनके ऑक्शन में शामिल होने पर पहले सवाल उठाए गए थे, वह अब पंजाब की टीम के सबसे भरोसेमंद और मैच विनिंग प्लेयर बन बन गए हैं। टीम मैनेजमेंट जिस तरह से उनके ऊपर भरोसा जता रही है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो आगे जाकर पंजाब के लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शशांक सिंह ने की थी कप्तानी

पंजाब किंग्स का पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 34 के स्कोर तक टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस मुश्किल स्थिति में नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। इस मैच में शशांक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा इस मैच में जब श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर गए थे तब पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसेन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए भी शशांक सिंह पर भरोसा दिखाया। उन्होंने इस मैच में अच्छी कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई। वहीं अगर पंजाब की टीम अगर प्लेऑफ में भी अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखती है तो वो इस सीजन पहली बार आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकते हैं।

दोनों सीजन में शशांक सिंह ने अपनी बैटिंग से किया इम्प्रेस

शशांक को आईपीएल 2024 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। पिछले सीजन उन्होंने 14 मैचों में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए 5.5 करोड़ में रिटेन भी कर लिया। आईपीएल 2025 में सभी शशांक जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 68.25 की शानदार औसत और 151.66 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। शशांक ने इस सीजन जिस तरह का परफॉरमेंस किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि ये फ्रेंचाइजी उन्हें आने वाले सीजन में भी रिटेन करेगी।

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने का बचा आखिरी रास्ता, अब इन 2 जीत से मिलेगी सीधे एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement