
Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के सीजन में तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। इनमें आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें जिंदा हैं। सीजन के शुरुआत में मुंबई ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। अब मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बिल्कुल किनारे पर है।
प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस को सीजन की शुरुआत में ही अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम ने दमदार वापसी करते हुए अगले 6 मैचों में जीत हासिल कर ली। लेकिन पिछले 5 मैचों में टीम सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है। मुंबई ने मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 7 में जीत दर्ज की है और 5 मैच हारे हैं। 14 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.156 है। वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।
दिल्ली और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत से बनेगा काम
मुंबई इंडियंस के मौजूदा सीजन में अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। दिल्ली के खिलाफ उसका मुकाबला 21 मई को होगा, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से उसके लिए बहुत ही अहम है। अब अगर मुंबई की टीम इन दोनों मैचों में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह आराम से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन एक भी मैच हारने पर उसके लिए मुश्किल हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव ने किया दमदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही प्लेयर्स टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। सूर्यकुमार ने अभी तक आईपीएल 2025 के 12 मैचों में कुल 510 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अहम मौकों पर शानदार पारियां खेली है। वहीं बोल्ट मौजूदा सीजन में कुल 18 विकेट हासिल कर चुके हैं।