
लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया लंबे समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर मैदान पर खेलने उतरेगी। टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज का आगाज होने से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया कि हम पिछले दौरों के नतीजों की तरफ नहीं देखेंगे और इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने पर अपना ध्यान लगाएंगे। वहीं गिल ने लीड्स टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 के कॉम्बिनेशन को लेकर भी पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया।
हम एक बार पिच देखकर प्लेइंग-11 पर लेंगे फैसला
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से जब लीड्स टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अभी एक बार फिर पिच देखेंगे जिसके बाद फैसला लेंगे। नंबर-3 पर किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा इसको लेकर भी जल्द तय हो जाएगा। वहीं मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी क्रम में खेलने वाला हूं। आप 20 विकेट लिए बिना टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। इसलिए अगर हमें विशेषज्ञ गेंदबाज के साथ उतरना पड़े तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।
हम किस अंदाज में खेलेंगे इसका आपको अगस्त तक इंतजार करना होगा
इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नजर आई है, जिसे बैजबॉल के नाम से भी पहचाना जाता है। वहीं टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर भी सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किस अंदाज में क्रिकेट खेलेंगे, यह देखने के लिए आपको अगस्त तक इंतजार करना होगा। गिल के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
IPL जीतने से बड़ा है SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना
शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज जीतने की अहमियत को लेकर भी कहा कि SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट सीरीज जीतना IPL जीतने से कई ज्यादा बड़ा है। आईपीएल हर साल होता है जिसमें आपको खेलने और जीतने का मौका मिलता है, लेकिन टेस्ट सीरीज वह भी इन देशों में आपको लगभग चार साल के बाद खेलने का मौका मिलता है, जहां पर जीतना काफी अहमियत रखता है।
ये भी पढ़ें
23 साल से टीम इंडिया इंग्लैंड के इस मैदान पर नहीं जीत पाई टेस्ट, हारे इतने मुकाबले; जानें रिकॉर्ड
इस खतरनाक बल्लेबाज ने लगाया शतक, करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि; पहली बार किया ऐसा