
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और 495 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिर जब श्रीलंका की बारी आई, तो पथुम निसंका ने अपने जौहर दिखाए और शतक जड़ दिया।
निसंका ने टेस्ट करियर में पूरे किए 1000 रन
इसके बाद श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने दमदार शतक लगाया। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 136 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 115 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया है। शतक जड़ते ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
श्रीलंकाई धरती पर लगाया पहला टेस्ट शतक
पथुम निसंका ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया है और खास बात ये है कि उन्होंने तीनों शतक अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए लगाए हैं। वहीं श्रीलंकाई धरती पर उनका ये पहला टेस्ट शतक है। इससे पहले वह श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट शतक नहीं लगा पाए थे।
श्रीलंका के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट
पथुम निसंका ने श्रीलंका के लिए साल 2021 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में कुल 1046 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। लंकाई टीम के लिए वह वनडे में 2508 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1734 रन बना चुके हैं।
बांग्लादेश के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए थे शतक
इससे पहले बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी की थी। शान्तो (148 रन) और मुश्फिकुर (163 रन) ने शतक लगाए थे। लिटन दास ने 90 रनों की पारी खेली थी। इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई। टीम ने 495 रनों का स्कोर बनाया था।