Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs RR: गेंदबाज या बल्लेबाज हैदराबाद की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट

SRH vs RR: गेंदबाज या बल्लेबाज हैदराबाद की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट

IPL 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर में साढ़े तीन बजे से होगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 22, 2025 20:06 IST, Updated : Mar 22, 2025 20:06 IST
Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad
Image Source : GETTY राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के दूसरे मैच का इंतजार हैदराबाद के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 23 मार्च को दिन का पहला मुकाबला 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल की पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुकाबले की शुरुआत दोपहर में साढ़े तीन बजे से होगी। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस मैच के दौरान हैदराबाद की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

SRH vs RR: हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती है। यहां की पिच पर बल्लेबाजों को बैटिंग करना पसंद होता है। फैंस को अब उम्मीद लगाए हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस मैदान पर होने वाला मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। यह हैदराबाद के होमग्राउंड पर 18वें सीजन का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में पिच को लेकर अभी पूरी तरह से ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन इतिहास को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, यहां बल्लेबाजों के साथ-साथ पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी हल्की मदद मिलती है।

इस मैदान पर अब तक कुल 77 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भारी रहा है। इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स से उसे एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

SRH vs RR: दोनों टीमों का स्क्वॉड इस मैच के लिए

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, इशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।

राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: BCCI ने एक और नियम में किया बदलाव, सुपर ओवर अगर हुआ टाई तो ऐसे होगा मैच का फैसला

IPL 2025: ओपनिंग मैच से पहले विराट कोहली ने Bold और Gold जेनरेशन के प्लेयर को लेकर कह दी बड़ी बात, जीता सभी का दिल

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement