Saturday, April 27, 2024
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट है पाना, तो जरूर करें ये काम, वरना मिस कर जाएंगे बड़ा मौका

T20 World Cup 2024 Ticket: आईसीसी ने इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल जून के महीने में किया जाना है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: February 02, 2024 8:14 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी

T20 World Cup 2024 Ticket: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल जून के महीने में किया जाना है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया था। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाना है। पहली बार क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका में खेला जाना है। ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट को अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाना चाह रही होगी। इसी बीच फैंस को अब दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट को देखने का पहला मौका मिल गया है। आईसीसी ने एक सार्वजनिक बैलेट की घोषणा की है, जो फैंस को वर्ल्ड कप मैच देखने की अनुमति देगा।

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "हम वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकट लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। टिकट बैलेट प्रक्रिया दुनिया भर के सभी फैंस को समान अवसर देगा।" टिकटों के लिए 01 फरवरी से 07 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के सबसे बड़े मेंस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने का मौका न चूकें, जिसमें 20 टीमें 29 दिनों में 55 मैचों में कंपटीशन करेंगी।"

टिकट बैलेट कैसे दर्ज करें?

टिकट बैलेट में एंट्री करने के लिए कुछ स्टेज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी

स्टेज 01: https://tickets.t20worldcup.com पर जाएं । एक अकाउंट रजिस्टर करें या लॉगिन करें.

स्टेड 02: आप जो भी मैच देखना चाह रहे हैं उस मैच का टिकट चुनें। आप जितने चाहें उतने गेम के लिए प्रति मैच अधिकतम 6 टिकट चुन सकते हैं

स्टेज 03: बैलेट बंद होने के बाद, यदि आप सफल होते हैं तो आपको अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए एक लिंक मिलेगा। यदि लिमिटेड समय के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है, तो आपका टिकट टिकट पूल में वापस आ जाएंगे जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सामान्य बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।

टिकटों की कीमतें $6 से शुरू होती हैं और $25 तक होंगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव भी टिकट बैलेट प्रक्रिया के लिए उत्साहित थे। ग्रेव ने कहा कि "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 121 दिन दूर होने के साथ, सबसे रोमांचक आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बैलेट अवधि, जो 1 से 7 फरवरी 2024 तक चलेगी, क्रिकेट फैंस के लिए 55 खेलों में से किसी एक के मैच टिकट के लिए आवेदन करने का सही अवसर है।

यह भी पढ़ें

U19 World Cup: नेपाल से जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

'अचानक मुझे कॉल आया...'; भारतीय टीम में चयन के बाद सरफराज ने अब बताया क्या था उनका पहला रिएक्शन

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement