Friday, May 03, 2024
Advertisement

टीम इंडिया को मिला बेहतरीन ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद से किया धमाल

टीम इंडिया को पिछले काफी समय से एक ऑलराउंडर की दरकार रही है। खास तौर पर जब से एमएस धोनी और युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हुए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 25, 2022 14:15 IST
Venkatesh Iyer - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Venkatesh Iyer 

भारतीय टीम इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रही है। खास तौर घर में खेलते हुए भारतीय टीम कमाल का खेल दिखा रही है। भारतीय टीम लगातार अपने पिछले 10 टी10 मैच जीत चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इसमें विराट कोहली और रिषभ पंत शामिल हैं, वहीं सीरीज शुरू होने से पहले दीपक चाहर और सूर्य कुमार यादव इंजरी के शिकार हो गए, इसके बाद भी टीम इंडिया ने पहला मैच शानदार तरीके से जीता और श्रीलंका को कभी भी मैच में आने ही नहीं दिया।  

वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल का खेल

टीम इंडिया को पिछले काफी समय से एक ऑलराउंडर की दरकार रही है। खास तौर पर जब से एमएस धोनी और युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हुए हैं। हालांकि इसकी कमी काफी हद तक हार्दिक पांड्या ने कम कर दी थी, लेकिन उनके घायल होने के बाद वे अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं और वे रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं। वे टीम में कब वापसी करेंगे, ये कहना अभी मुश्किल है, हालांकि टीम इंडिया के लिए खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने अब इस कमी को दूर करने की कोशिश की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज की बात हो या फिर श्रीलंका के विरुद्ध खेला गया पहला मैच। अब तक उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है।

गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वेंकटेश अय्यर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेंकटेश अय्यर ने 35 रन की नाबाद पारी खेली, इससे पहले के मैच में भी उन्होंने 33 रन बनाए थे। तीसरे मैच में तो उन्होंने दो विकेट भी लिए। इतना ही नहीं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने 36 रन देकर दो विकेट भी अपने नाम किए, हालांकि इस मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। इससे समझा जा सकता है कि वे गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। हालांकि अभी सीरीज के दो मैच बचे हुए हैं, देखना होगा कि उसमें वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। वहीं आईपीएल 2022 भी अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में उसमें भी उनके प्रदर्शन पर जरूर नजरें रहेंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement