
साउथ अफ्रीका का आईसीसी ट्रॉफी के लिए 27 साल लंबा इंतजार उस समय खत्म हो गया, जब उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। यह उनका पहला WTC खिताब है और 1998 के बाद उनकी पहली आईसीसी ट्रॉफी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2023-25 चक्र में बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान पर सीरीज जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और भारत के खिलाफ ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल में पहुंची। इसके बाद फाइनल में अफ्रीका के लिए एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा ने दमदार प्रदर्शन किया और जीत में अहम रोल अदा किया।
हम यहां पहुंचने के हकदार थे: बावुमा
टेम्बा बावुमा ने मैच के बाद कहा कि हमने अपने प्रदर्शन दम पर फाइनल में जगह बनाई। हमारे फाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाए गए थे लेकिन इस जीत ने उसे खत्म कर दिया। बावुमा ने इस बात को खारिज कर दिया कि प्रोटियाज टीम कमजोर प्रतिद्वंद्वियों का सामना कर WTC फाइनल में पहुंची। उन्होंने कहा कि हम यहां होने के हकदार हैं। लोगों ने कहा कि हमने मजबूत टीमों का सामना नहीं किया है जो बकवास है। हमने इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था।
टेम्बा बावुमा ने एडन और रबाडा की तारीफ की
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। बेहद खुश हूं, हमने अच्छी योजना बनाई है और कड़ी मेहनत की है। सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया, पिछले चार दिन घरेलू मैच की तरह लगे। हमारे और घर पर मौजूद लोगों के लिए यह एक खास पल था, शायद कुछ दिनों में इसका एहसास हो जाएगा। वहां जज्बे में कोई कमी नहीं थी, मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में यही चाहते थे। उन्होंने जीत में योगदान के लिए माक्ररम और मैच में नौ विकेट लेने वाले कागिसो रबाडा की तारीफ की।
एडन माक्ररम ने लगाया दमदार शतक
टेम्बा बावुमा ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद बल्लेबाजी जारी रखते हुए 66 रन की जुझारू पारी खेली और शतकवीर एडन माक्ररम (136) के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। एडन ने 136 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि खिताब जीतना हमारे लिए एकजुट होने का अवसर है।
(Input: PTI)