Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'टेस्ट में युग का अंत', कोहली के संन्यास पर युवराज से लेकर सहवाग तक ने बांधे तारीफों के पुल; जानें किसने क्या कहा

'टेस्ट में युग का अंत', कोहली के संन्यास पर युवराज से लेकर सहवाग तक ने बांधे तारीफों के पुल; जानें किसने क्या कहा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ही ये बड़ा फैसला लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 12, 2025 16:15 IST, Updated : May 12, 2025 16:15 IST
विराट कोहली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग
Image Source : GETTY विराट कोहली, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग

Virat Kohli Retirement: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। उन्होंने 14 साल के अपने लंबे करियर में उन्होंने भारतीय टीम को सिर्फ जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि खेलने की मानसिकता को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने अपने करियर में  9230 रन बनाए और 30 से ज्यादा शतक लगाए। उनके संन्यास लेने के बाद  क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं।

बीसीसीआई ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में युग का अंत

BCCI ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

ICC ने कहा कि भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा। कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली।

युवराज सिंह ने की तारीफ

भारत के 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट ने तुम्हारे भीतर के योद्धा को तलाशा और तुमने इसके लिये सब कुछ दे दिया। तुमने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, सीने में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में तुम्हारे योगदान पर गर्व है।

सहवाग ने भी की तारीफ

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर लिखा है कि विराट को एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई। जब से मैंने तुम्हें देखा, मुझे पता था कि तुम खास हो। तुमने जो तीव्रता दिखाई और जिस जुनून के साथ तुमने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे देखना बहुत आनंददायक था। तुम टेस्ट क्रिकेट के एक महान राजदूत थे और मैं तुम्हें एक दिवसीय क्रिकेट में आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि शानदार टेस्ट कैरियर के लिए बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक फॉर्मेट की लोकप्रियता बनाए रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद।

एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन करियर पर दी बधाई

RCB में विराट के साथ खिलाड़ी रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा कि मेरी बिस्कोटी (एक दूसरे को प्यार से यही बुलाते हैं) को शानदार टेस्ट करियर पर बधाई। आपकी प्रतिबद्धता और कौशल ने हमेशा मुझे प्रेरित किया। सही मायने में लीजेंड।

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विराट , हम उस दौर के साझेदार रहे हैं। साथ खेलें और गर्व से टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को जिया। सफेद जर्सी में तुम्हारी बल्लेबाजी खास रही। सिर्फ आंकड़ों के ही नहीं बल्कि इरादों, जुनून और प्रेरणा के मामले में भी।

झूलन गोस्वामी ने कोहली के तेवर को सराहा

भारत की पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने लिखा कि सफेद जर्सी में विराट कोहली की बात ही अलग थी। सिर्फ कौशल की बात नहीं थी बल्कि तेवर की भी। वह सिर्फ टिके रहना नहीं चाहता था बल्कि अपना दबदबा बनाना चाहता था, जीतना चाहता था। इस प्रक्रिया में उसने हमें 14 साल की अविस्मरणीय यादें दी। आगे के लिए शुभकामनाएं।

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा कि बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई विराट कोहली। कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली। आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement