Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Prize Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता को मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम पर भी होगी धनवर्षा

WTC Prize Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता को मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम पर भी होगी धनवर्षा

World Test Championship Final: आईसीसी ने बड़ा ऐलान करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है, जो पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 15, 2025 14:39 IST, Updated : May 15, 2025 23:58 IST
ICC World Test Championship Final Trophy
Image Source : GETTY आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ट्रॉफी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन का फाइनल अगले महीने खेला जाएगा। इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच आईसीसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि इस बार डब्ल्यूटीसी जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। बड़ी बात ये है कि जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही, फाइनल में हारने वाली टीम पर भी जबरदस्त तरीके से धनवर्षा होगी। 

डब्ल्यूटीसी के लिए प्राइज मनी का किया गया ऐलान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया गया है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले पहले ICC ने एक बड़ी रकम की घोषणा की है। WTC 2023-25 ​​फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। जो भी टीम फाइनल अपने नाम करेगी, उसे 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है, जबकि उपविजेता को 800,000 अमेरिकी डॉलर से 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। अब आपको इसे रुपयों में भी बदलकर बता देते हैं। चैंपियन​ टीम को करीब 30 करोड़ 81 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं उपविजेता को 18 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

साउथ अफ्रीका ने किया शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका ने इस बार के विश्व टेस्ट चैंपिनशिप में कमाल का खेल दिखाया था। टीम ने अपने मैच जीतकर सबसे पहले फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका हराया था, वहीं भारत के खिलाफ उसकी सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। 

आईसीसी चेयरमैन जयशाह क्या बोले

इस बीच आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र काफी रोचक हुआ। सबसे आखिर में पता चला कि इस बार फाइनल में कौन सी दो टीमों के बीच टक्कर होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल भी काफी रोचक होगा और जो टीम लगातार पांच दिन तक अच्छा खेल दिखाएगी, वो चैंपियन बनेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement