Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: WTC चैंपियन पहुंचे साउथ अफ्रीका, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

VIDEO: WTC चैंपियन पहुंचे साउथ अफ्रीका, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ICC टेस्ट गदा के साथ जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर उतरे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 18, 2025 16:11 IST, Updated : Jun 18, 2025 16:17 IST
South Africa
Image Source : CRICKET SOUTH AFRICA साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका ने 14 जून को ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने ICC ट्रॉफी का 27 साल का सूखा खत्म कर दिया। अफ्रीकी टीम ने 1998 के बाद अपनी पहली ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने WTC का खिताब को जीतने के साथ ही अपने माथे से चोकर्स का दाग भी मिटा दिया है। चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम स्वदेश लौटी, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

जोहान्सबर्ग के ताम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट गदा (ICC Test Championship Mace) के साथ नजर आए। साथ में टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपने कप्तान को फॉलो करते दिखाई पड़े। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने स्वागत के लिए तैयार किए गए मंच पर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस ग्रांड वेलकम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खेल मंत्री भी रहे मौजूद

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम के घर पहुंचने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा- वर्ल्ड चैंपियन्स का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत! हमारे ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, हमारी प्रोटियाज मेन्स टीम हीरो की तरह वापसी। टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने टीम का खास अंदाज में स्वागत किया। इतिहास रचने वाली टीम के लिए गौरव का क्षण।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद से साउथ अफ्रीका में जश्न का माहौल है। ICC टूर्नामेंट में कई बार असफलता का स्वाद चखने के बाद अब जाकर अफ्रीकी टीम को ICC ट्रॉफी नसीब हुई है। ऐसे में टीम खिलाड़ी और फैंस दोनों इस ऐतिहासिक जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं। 

3 फाइनल, 3 अलग चैंपियन

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम है। अब तक खेले गए तीन फाइनल में तीन अलग-अलग टीम चैंपियन बनी हैं। साउथ अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया WTC का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 3 WTC फाइनल में 2 फाइनल भारत को खेलने का मौका मिला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। 2019 के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने जबकि 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement