Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Rajat Patidar IPL 2022 : RCB ने रिलीज किया, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड; अब इस खिलाड़ी ने प्लेऑफ में दिलाई जीत

रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए अभी तक कुल 10 मैच खेलते हुए 338 रन बनाए हैं। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: May 26, 2022 17:24 IST
रजत पाटीदार के इस सीजन...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रजत पाटीदार के इस सीजन के आंकड़े

Highlights

  • रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर में खेली नाबाद 112 रनों की पारी
  • रजत पाटीदार को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था
  • पाटीदार बने प्लेऑफ में आरसीबी के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

Rajat Patidar RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एक वरदान बनकर सामने आए। टीम करीब आधे मुकाबले खेल चुकी थी। इसी बीच अचानक से लवनीत सिसोदिया इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए। फिर टीम में शामिल किया गया रजत पाटीदार को। यह वही खिलाड़ी है जिसे रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी 20 लाख रुपए में लाई थी। खास बात यह कि इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

रजत पाटीदार पिछला सीजन यानी आईपीएल 2021 आरसीबी के लिए ही खेले थे। उन्होंने तीन मैचों में 63 रन भी बनाए थे। इस खिलाड़ी को लेकिन फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया और मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीदा भी नहीं। लेकिन सीजन के आधे मैच होने के बाद जब सिसोदिया बाहर हुए तो टीम को फिर से पाटीदार की याद आ गई। आज आरसीबी का 20 लाख का यह दांव उन्हें आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में पहुंचाने में मददगार साबित हुआ।

IPL 2021 में रजत पाटीदार का प्रदर्शन

  • vs KKR, 1 (2)
  • vs DC, 31 (22)
  • vs PBKS, 31 (30)

IPL 2022 में जमकर चला रजत का बल्ला

रजत पाटीदार ने इस सीजन में आरसीबी के लिए अभी तक सात मुकाबले खेले हैं। इनमें से 6 पारियों में उनके नाम 275 रन दर्ज हो चुके हैं। जिसमें उनका एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका औसत करीब 55 का रहा है और स्ट्राइक रेट 156 से अधिक का है। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। आइए देखते हैं उनका मैच दर मैच कैसा प्रदर्शन रहा:-

  1. vs RR, 16 (16)
  2. vs GT, 52 (32)
  3. vs CSK, 21 (15)
  4. vs SRH, 48 (38)
  5. vs PBKS, 26(21)
  6. vs LSG, 112 (54)

Rajat Patidar Records IPL 2022 : रजत पाटीदार ने ठोका तूफानी शतक, बने RCB के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में पाटीदार ने 54 गेंदों पर 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का जहां पहला शतक था वहीं आरसीबी के इतिहास का भी प्लेऑफ या नॉकआउट मैच में यह पहला शतक था। इसी के साथ आरसीबी के इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह प्लेऑफ मैच में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज और पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement