Friday, March 29, 2024
Advertisement

Highlights RR vs LSG, IPL 2022: चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से हराया

Rajasthan vs Lucknow इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 10, 2022 23:41 IST
रविचंद्रन अश्विन और...- India TV Hindi
Image Source : ट्विटर (RAJASTHAN ROYALS) रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर

Rajasthan vs Lucknow: नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना हो रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाये। राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक नाबाद 59 रन का योगदान दिया। लखनऊ के लिए कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिये। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:- 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (w), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

Rajasthan vs Lucknow, LIVE Score

 

rr vs lsg live score ipl 2022 match scorecard online at wankhede stadium mumbai in hindi

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राजस्थान ने जीता मुकाबला।

    आखिरी गेंद पर भले ही छक्का आया हो लेकिन राजस्थान ने 3 रन से मैच अपने नाम कर लिया। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी। इसी के साथ इस सीजन राजस्थान ने जीता अपना तीसरा मैच। 

  • 11:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    5वीं गेंद पर स्टोइनिस ने जड़ दिया चौका लेकिन अब जीतना असंभव। आखिरी गेंद पर चाहिए 10 रन।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच पर राजस्थान ने बनाई पकड़

    कुलदीप सेन ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर नहीं दिया कोई रन। अब 2 गेंद पर चाहिए 12 रन।

  • 11:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिंगल

    20वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने लिया सिंगल।

  • 11:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार

    प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर का छक्के से स्टोइनिस ने किया अंत। अब आखिरी के ओवर में लखनऊ को चाहिए 15 रन।

  • 11:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    मार्कस स्टोइनिस ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जड़ दिया है छक्का।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    8वां झटका

    युजवेंद्र चहल ने चमीरा के रुप में हासिल की चौथी सफलता। लखनऊ को लगा 8वां झटका। इसी के साथ पर्पल कैप की रेस में चहल उमेश और कुलदीप को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर काबिज हो गए हैं।

  • 11:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    3 ओवर का खेल शेष

    17वें ओवर में आए 11 रन। अब आखिरी के 3 ओवरों में लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 50 रन। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    7वां झटका

    लखनऊ को लगा 7वां झटका, चहल ने क्रुणाल को बनाया अपना तीसरा शिकार

     

  • 10:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छठा झटका

    युजवेंद्र चहल ने क्विंटन डी कॉक (39) को भेजा पवेलियन। इसी के साथ लखनऊ को लगा छठा झटका।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    14 ओवर समाप्त

    लखनऊ ने 14 ओवर की समाप्ति तक स्कोरबोर्ड पर 87 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डी कॉक 37 रन के साथ एक छोर संभाले हुए हैं। वहीं, क्रुणाल पांड्या 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां विकेट

    आयुष बडोनी के रुप में लखनऊ को लगा 5वां झटका। इसी के साथ चहल को मिल गई पहली सफलता। बडोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    12वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल जिनका ये दूसरा ओवर है। दूसरी ही गेंद पर डी कॉक ने जड़ दिया चौका।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर समाप्त

    क्विंटन ने चौके से किया 10वें ओवर का अंत। लखनऊ ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 61 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    कुलदीप सेन ने दीपक हुड्डा (25) को दिखाया पवेलियन का रास्ता, लखनऊ को लगा चौथा झटका।

     

  • 10:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लखनऊ की पारी संभली

    शुरुआती झटकों के बाद क्विंटन और दीपक हुड्डा ने लखनऊ की पारी को संभालते हुए 8 ओवर में 47 रन तक पहुंचा दिया है।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर समाप्त

    बोल्ट के तीसरे ओवर से आए 7 रन जिसमें एक चौका भी शामिल रहा। इसी के साथ 5 ओवर हुए पूरे। LSG- 26/3

  • 9:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    जेसन होल्डर के रुप में लखनऊ को लगा तीसरा झटका। इस बार प्रसिद्ध कृष्णा को मिली सफलता।

  • 9:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    3 ओवर बाद LSG- 13/2

    बोल्ट के दूसरे ओवर का जेसन होल्डर ने चौके से किया अंत। 3 ओवर बाद LSG- 13/2

  • 9:48 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कृष्णा का शानदार आगाज

    बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा का बेहतरीन ओवर। दूसरे ओवर से आया सिर्फ 1 रन।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    दूसरी गेंद गई वाइड लेकिन अगली ही गेंद पर झटक लिया कृष्णप्पा गौतम का विकेट। गौतम अपना खाता भी नहीं खोल सके।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला झटका

    ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (0) को डक पर भेजा पवेलियन। 

     

  • 9:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू

    लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हेटमायर के तूफान से RR ने LSG को दिया 166 का लक्ष्य

    67 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद शिमरोन हेटमायर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ राजस्थान रॉयल्स की पारी को संभाला। वह आखिरी तक 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी बदौलत रॉयल्स ने लखनऊ को 166 का लक्ष्य दिया।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हेटमायर ने ठोका पचासा

    शिमरोन हेटमायर ने 33 गेंदों पर शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने आवेश खान के ऊपर लगातार दो छक्के जड़ते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अश्विन हुए रिटायर्ड आउट

    18.2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन को रिटायर्ड आउट कर दिया है। उनकी जगह अब रियान पराग क्रीज पर आए हैं।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हेटमायर का चला बल्ला

    67 रन पर चार विकेट गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती झटकों से उबार दिया है। हेटमायर ने जेसन होल्डर के ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा। इससे पहले अश्विन ने गौतम के एक ओवर में बैक टू बैक दो छक्के जड़े थे। 18 ओवर में टीम का स्कोर है 4 विकेट पर 133 रन।

  • 8:55 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    RR के 100 रन पूरे

    राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15.2 ओवर में 100 के पार पहुंच गया है। रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आखिरी 5 ओवर बाकी

    लखनऊ की कसी गेंदबाजी के आगे राजस्थान रॉयल्स को एक-एक रन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। 15 ओवर के बाद रॉयल्स का स्कोर है 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    क्रुणाल पंड्या ने छोड़ा कैच

    क्रुणाल पंड्या ने शिमरोन हेटमायर का कैच छोड़ दिया है। कृष्णप्पा गौतम का यह तीसरा विकेट और राजस्थान का पांचवा विकेट होता। हेटमायर उस वक्त 14 रन पर खेल रहे थे।

  • 8:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    13 ओवर खत्म

    राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। दूसरे टाइमआउट तक शिमरोन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स

    कृष्णप्पा गौतम ने राजस्थान रॉयल्स को एक ही ओवर में एक के बाद एक दो बड़े झटके दे दिए हैं। पहले सेट बल्लेबाज पडिक्कल 29 फिर रासी वान दर डूसेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान का स्कोर है 67 पर चार विकेट।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    देवदत्त पडिक्कल आउट!

    कृष्णप्पा गौतम ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 29 रनों पर आउट कर दिया। पिछले ओवर में ही कप्तान सैमसन आउट हुए थे। रॉयल्स का स्कोर है 64 रन पर तीन विकेट।

  • 8:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    संजू सैमसन आउट!

    राजस्थान को कप्तान संजू सैमसन के रूप में 60 रन पर दूसरा झटका लगा है। जेसन होल्डर ने सैमसन को 13 रन पर आउट कर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टाइमआउट!

    8 ओवर का खेल हो चुका है और पहले टाइमआउट तक राजस्थान रॉयल्स ने एक विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 12 और देवदत्त पडिक्कल 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 8:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    आवेश खान के दूसरे ओवर में दूसरी गेंद पर संजू सैमसन ने जड़ दिया शानदार चौका।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    आवेश खान के एक अच्छे ओवर के बाद राजस्थान ने पॉवरप्ले में 44 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है। जोस बटलर को पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बटलर हुए क्लीन बोल्ड

    लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पॉवरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए आवेश खान ने अपने स्पेल के पहले ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। राजस्थान का 42 रनों पर पहला विकेट गिरा। बटलर 13 रन बनाकर आउट हुए।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रवि बिश्नोई ने छोड़ा कैच

    राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवर में 39 रन बना लिए हैं। लेकिन टीम और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की किस्मत आज उनके साथ है। पहले ओवर में उन्हें अंपायर ने आउट दिया तो वह डीआरएस से बच गए। अब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने उनका कैच छोड़ दिया। इस वक्त वह 23 रनों पर खेल रहे थे।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    राजस्थान की तेज शुरुआत

    राजस्थान रॉयल्स ने दो ओवर में 19 रनों के साथ तेज शुरुआत की है। टीम आज नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी है। देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर ने अभी तक दुश्मंथा चमीरा और जेसन होल्डर को आड़े हाथों लिया है।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पडिक्कल और बटलर क्रीज पर

    टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। देवदत्त पडिक्कल आज जोस बटलर के साथ ओपनिंग पर उतरे हैं। दुश्मंथा चमीरा ने लखनऊ के लिए पहला ओवर फेंका।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

    लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (w), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

  • 7:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    LSG के नाम रहा टॉस

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement