Saturday, April 20, 2024
Advertisement

चीनी ग्रैंडमास्टर को हराकर भारत के भरत सुब्रहमण्यम पहुंचे शीर्ष पर

अंतरराष्ट्रीय मास्टर सुब्रहमण्यम ने शनिवार को सफेद मोहरों से खेलते हुए 74 चाल तक चली बाजी में झोउ को हराया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 23, 2020 13:29 IST
Bharath Subramanyam- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Bharath Subramanyam

मास्को| भारत के 13 वर्षीय ग्रैंडमास्टर भरत सुब्रहमण्यम ने यहां एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के ग्रैंडमास्टर जियानचो झोउ को हराकर ‘ए’ ग्रुप में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। 

अंतरराष्ट्रीय मास्टर सुब्रहमण्यम ने शनिवार को सफेद मोहरों से खेलते हुए 74 चाल तक चली बाजी में झोउ को हराया। टूर्नामेंट में यह उनकी तीसरी जीत है। सुब्रहमण्यम अब अजरबेजान के ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं। 

मामेदोव ने भारत के एस पी सेतुरमन के खिलाफ बाजी ड्रा खेली। सुब्रहमण्यम और मामेदोव दोनों के समान 3.5 अंक हैं। इनके बाद सेतुरमन और बी अधिबान सहित छह अन्य खिलाड़ियों का नंबर आता है जिनके तीन-तीन अंक हैं।अंतरराष्ट्रीय मास्टर सुब्रहमण्यम ने शनिवार को सफेद मोहरों से खेलते हुए 74 चाल तक चली बाजी में झोउ को हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement