Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. राष्ट्रीय शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर करने पर होगा फोकस: हॉकी कोच ग्राहम रीड

राष्ट्रीय शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर करने पर होगा फोकस: हॉकी कोच ग्राहम रीड

अगले साल तक भारतीय पुरूष हॉकी टीम को कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है लिहाजा मुख्य कोच ग्राहम रीड राष्ट्रीय शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर करने पर फोकस करेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : November 18, 2019 16:16 IST
राष्ट्रीय शिविर में...- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA राष्ट्रीय शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर करने पर होगा फोकस: हॉकी कोच ग्राहम रीड

भुवनेश्वर। अगले साल तक भारतीय पुरूष हॉकी टीम को कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है लिहाजा मुख्य कोच ग्राहम रीड यहां चल रहे राष्ट्रीय शिविर में व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर करने पर फोकस करेंगे। रूस के खिलाफ क्वालीफायर जीतकर तोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट कटाने के बाद टीम तीन सप्ताह के अभ्यास और अनुकूलन शिविर में भाग ले रही है जो आठ दिसंबर तक चलेगा।

रीड ने कहा, ‘‘हमें भुवनेश्वर में तीन सप्ताह के शिविर के तुरंत बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है तो हमारे पास व्यक्तिगत हुनर को निखारने का यह सुनहरा मौका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले सत्र में अपने प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण करेंगे। इससे हमें अगले नौ महीने में खेल और बेहतर करने में मदद मिलेगी।’’ भारत को अब अगले साल जनवरी में नीदरलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण के मैच खेलने हैं।

संभावित खिलाड़ी:-

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, केबी पाठक
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, वरूण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की।
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलाकांता शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोप्नो, सैयद नियाज रहीम, राज कुमार पाल। फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, सिमरनजीत सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement