Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारत ने तीन देशों के महिला जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराया

शर्मिला ने 12वें और 43वें मिनट में गोल किया जबकि ब्यूटी डुंगडुंग ने 27वें और लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल दागे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 07, 2019 14:30 IST
Indian Junior Hockey Team - India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @THEHOCKEYINDIA Indian Junior Hockey Team 

कैनबरा| शर्मिला देवी के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने तीन देशों के टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 4.1 से हराया। न्यूजीलैंड के लिये ओलिविया शेनोन ने चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया। 

शर्मिला ने 12वें और 43वें मिनट में गोल किया जबकि ब्यूटी डुंगडुंग ने 27वें और लालरिंडिकी ने 48वें मिनट में गोल दागे। भारत ने चौथे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर गंवाया जिस पर न्यूजीलैंड के लिये ओलिविया ने गोल दागा। भारत ने पहले ही क्वार्टर में वापसी की और शर्मिला के गोल के दम पर बराबरी कर ली। 

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भुना नहीं सका। भारत ने 27वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। भारतीय फारवर्ड ब्यूटी ने यह गोल दागकर टीम को बढत दिलाई। 

उधर भारत की बिचू देवी खारिबम ने कीवी हमलों को नाकाम कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत के लिये शर्मिला ने दूसरा गोल किया और 48वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत ने बढत 4.1 की कर ली जो अंत तक कायम रही। अब भारतीय टीम रविवार को आस्ट्रेलिया से चौथा और आखिरी मैच खेलेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement