Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, हॉकी वर्ल्ड कप 2018 Highlights : भारत ने जीत से किया आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से रौंदा

2 गोल दागने वाले सिमरनजीत सिंह बने मैन ऑफ द मैच

Shradha Bagdwal Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: November 28, 2018 21:01 IST
भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi
Image Source : @MANPREETPAWAR07/TWITTER भारतीय हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम ने यहां जारी विश्व कप का शानदार आगाज करते हुए बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए इस मुकाबले में मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए। आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल दागा। 

20:38 IST 2 गोल दागने वाले सिमरनजीत सिंह बने मैन ऑफ द मैच

20:30 IST भारत ने जीत से किया आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से रौंदा

20:23 IST 51वें मिनट में चिग्लेनसेना ने गोल के लिए शॉट खेला लेकिन साउथ अफ्रीका के गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया

20:20 IST मनदीप सिंह ने ऑस्टिन स्मिथ को चकमा दिया, बॉल लेकर अकेले सर्कल के अंदर गए, कोई और खिलाड़ी था नहीं वह आसपास, हालांकि वह सर्कल के अंदर जाकर बॉल पर कंट्रोल नहीं रख सके  

20:13 IST भारत के लिए सिमरनजीत ने दागा 5वां गोल, भारत 5-0 से आगे, इस बार पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान मनप्रीत ने शॉट लिया, हरमनप्रीत कौर का ड्रैग फ्लिक सैव हुआ लेकिन इस बार सिमरनजीत ने आगे बढ़कर भारत के लिए पांचवां गोल किया 

20:07 IST भारत के लिए ललित उपाध्याय ने दागा चौथा गोल, भारत 4-0 से आगे, 45वें मिनट में ललित उपाध्याय बॉल को लेकर सर्कल के अंदर पहुंचे, आकाशदीप के पास पर ललित का शानदार गोल

20:05 IST भारत के लिए सिमरनजीत ने दागा तीसरा गोल, भारत 3-0 से आगे, 43वें मिनट में सिमरनजीत ने  मनदीप सिंह के पास पर बॉल को ट्रैप कर उसे गोल में बदला भारत को 3-0 से लीड दिलाई

20:02 IST दक्षिण अफ्रीका को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, श्रीजेश पर बड़ी जिम्मेदारी और गोल बचाने में कामयाब हुए

20:01 IST भारत का अगला मुकाबला ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट बेल्जियम से होगा, उसकी चुनौती से पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा

19:59 IST तीसरे क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका अटैकिंग मोड पर आ चुकी है, किसी तरह से पेनाल्टी कॉर्नर लेने की कोशिश

19:57 IST 43  साल हो चुके हैं भारत को वर्ल्ड कप जीते, आज जिस तरह से टीम खेल रही है ऐसा लग रहा है घरेलू फैंस के सामने जीत से आगाज करेगी 

19:56 IST तीसरा क्वार्टर दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि अगर दक्षिण अफ्रीका ने यहां गोल कर लिया तो आखिरी क्वार्टर में उसकी कोशिश स्कोर लाइन को बराबर करने की होगी, वहीं अगर भारत इस क्वार्टर में गोल कर लेता है तो दक्षिण अफ्रीका के हौसले पूरी तरह से पस्त हो जाएंगे

19:52 IST 34वें मिनट में भारत को मिला पेनाल्टी कॉर्नर, लेकिन हरमनप्रीत ने मिस कर दिया, इस बार भारतीय टीम कोी मूव बना नहीं पाई, मनप्रीत के पास मौका था गोल के पास सिमरनजीत सिंह और एक और भारतीय फॉरवर्ड मौजूद था लेकिन पास नहीं कर पाए और नाकाम रहे 

19:50 IST वर्ल्ड रैंकिंग में भारत 5वें नंबर पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 15वें नंबर पर

19:45 IST भारत के 66 प्रतिशत के साथ बॉल पॉजेशन के मामले में साउथ अफ्रीका से आगे रहा

19:40 IST हाफ टाइम तक भारत 2-0 से आगे, मंदीप और आकाशदीप ने दागे गोल

19:33 IST दक्षिण अफ्रीका ने मौका बनाया, लेकिन पी आर श्रीजेश ने बचाव किया

19:28 IST भारत ने लगातार दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाकर रखा है, ऐसा लगा रहा है मेजबान टीम अपनी बढ़त को और बढ़ाना चाहती है

19:27 IST भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, हरमनप्रीत ने शॉट लिया लेकिन साउथ अफ्रीका के डिफेंडर उसे बचाने में कामयाब हो गए

19:20 IST पहले क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे

19:19 IST आकाशदीप ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया

19:18 IST भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने दागा दूसरा गोल, भारत 2-0 से आगे

19:14 IST अफ्रीका के खिलाड़ी ने मनदीप को ब्लॉक करने की कोशिश, भारत ने पेनल्टी कॉर्नर मिला, 9वें मिनट में हरमनप्रीत ने फ्लिक के साथ गोल की कोशिश की, अफ्रीका के गोलकीपर ने रोका लेकिन रिबाउंड पर मनदीप सिंह ने भारत के लिए पहला गोल दाग दिया

19:13 IST भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला,  मनदीप सिंह ने दागा पहला गोल

19:09 IST आकाशदीप, मनप्रीत और दिलप्रीत लगातार कोशिश कर रहे हैं भारत को शुरुआती बढ़त दिलाने की

19:07 IST भारतीय टीम शुरू से ही अटैकिंग हॉकी खेल रही है, मनप्रीत अच्छे मौके बनाकर मनदीप को पास दे रहे हैं, दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल

19:03 IST मैच शुरू हो चुका है

18:59 IST दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं नेशनल एंथम बजाया जा रहा है

18:58 IST उप-कप्तान चिंग्लेसाना का ये 200वां मैच है

18:48 IST कनाडा का अगला मुकाबला अब दो दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका से होगा, वहीं बेल्जियम की भिड़ंत भारत से होगी।

18:45 IST बेल्जियम ने ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप की शानदार शुरुआत करते हुए कलिंगा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में कनाडा को 2-1 से हरा दिया। इस मैच में बेल्जियम के लिए फेलिक्स डेनायर और कप्तान थॉमस ब्रिल्स ने गोल किया, वहीं कनाडा के लिए मार्क पियर्सन ने एकमात्र गोल किया। 

18:16 IST विश्व कप के दौरान एक से 16 दिसम्बर तक एक महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें कई जाने-माने गायकों को प्रस्तुति देते देखा जाएगा। इसमें विशाल-शेखर, शंकर एहसान लॉय, फरहान अख्तर, श्रेया घोषा आदि के नाम शामिल हैं। 

18:14 IST उल्लेखनीय है कि माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और संगीतकार ए.आर. रहमान ने मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए थे। 

18:12 IST बेल्जियम और कनाडा के बीच पूल सी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बेल्जियम 2-0 से आगे है

18:11 IST भारतीय हॉकी टीम कलिंगा स्टेडियम में पहुंच चुकी है

18:09 IST ट्विटर पर जारी एक वीडियो के जरिए यह जानकारी मिली है। इसमें सलमान को सभी से इस विश्व कप को यादगार बनाने की अपील करते देखा जा रहा है। अपने ट्विटर अंकाउंट पर जारी ट्वीट में सलमान ने कहा, "हॉकी विश्व कप-2018 के जश्न का हिस्सा बनकर खुश हूं। आइए विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाइये और इसे यादगार बनाइये।"

18:06 IST हॉकी खेल के प्रेमियों को बेसब्री से ओडिशा हॉकी विश्व कप के शुरू होने का इंतजार है और ऐसे में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हजारों दर्शकों में एक जाना-माना चेहरा भी नजर आने वाला है। सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में भारतीय टीम के मैट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

18:00 IST अपने पेशवर करियर में तीसरी बार विश्व कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे अनुभवी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश का कहना है कि उनकी नजर क्वार्टर फाइनल पर है और बाकी टीमों के अच्छे प्रदर्शन और किस्मत पर निर्भर करता है।

17:54 IST उप-कप्तान चिंग्लेसाना ने कहा, "पिछले तीन महीने विशेष रूप से हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे, क्योंकि ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए हमारा प्रदर्शन बेहतरीन होना जरूरी है।"

17:43 IST बेल्जियम के खिलाफ मैच पूल चरण में असल चुनौती होगा जिसमें जीतकर भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा ताकि क्रासओवर नहीं खेलना पड़े। 

बेल्जियम से सामना दो दिसंबर को और कनाडा से आठ दिसंबर को होगा। 

17:38 IST 16 देशों के टूर्नामेंट में भारत , दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम और कनाडा पूल सी में हैं। दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है जबकि दक्षिण अफ्रीका की रैंकिंग 15 और कनाडा की 11 है। 

17:34 IST ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह को टीम से बाहर किया गया जबकि स्ट्राइकर एस वी सुनील फिटनेस कारणों से बाहर हैं । 

17:32 IST टीम के हेड कोच हरेंद्र सिंह ने कहा,‘‘ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मलेशिया से मिली हार से हम उबर चुके हैं । खिलाड़ी आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और अच्छे नतीजे दे सकते हैं । इसके लिये हमें मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी । अपने देश में खेलने को हम दबाव नहीं बल्कि प्रेरणा के रूप में लेंगे।’’ 

17:30 IST विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत इस बार हर हाल में पोडियम फिनिश करना चाहेगा।

भारतीय टीम

गोलकीपर :- पी.आर.श्रीजेश, कृष्णन बहादुर पाठक

डिफेंडर :- हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह

मिडफील्डर :- मनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, चिंग्लेसाना सिंह

फॉरवर्ड :- आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement