Friday, May 17, 2024
Advertisement

भारत फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगा

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफेन कोंस्टैनटाइन ने अपनी आईएसएल टीमों के साथ अभ्यास में व्यस्त 22 खिलाड़ियों को बुधवार को विश्व कप-2018 क्वालीफायर के अगले दो मैचों के लिए बुलाया। अखिल

IANS
Updated on: October 01, 2015 7:09 IST
भारत फुटबाल विश्व कप...- India TV Hindi
भारत फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगा

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफेन कोंस्टैनटाइन ने अपनी आईएसएल टीमों के साथ अभ्यास में व्यस्त 22 खिलाड़ियों को बुधवार को विश्व कप-2018 क्वालीफायर के अगले दो मैचों के लिए बुलाया। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से बुधवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, सभी खिलाड़ी चार अक्टूबर तक मुंबई में जमा होंगे।

भारतीय टीम आठ और 13 अक्टूबर को क्रमश: तुर्कमेनिस्तान और ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलेगा।

हालांकि आईएसएल आयोजकों ने शुरुआत में खिलाड़ियों को क्वालीफाईंग मैचों के लिए भेजने से इनकार कर दिया, जिससे नया विवाद उठ खड़ा हुआ।

इससे यह भी शंका उठ खड़ी हुई है कि क्वालीफाइंग के लिए घोषित टीम क्वालीफाइंग मैचों के लिए तैयारी भी नहीं कर पाएगी।

इसी वजह से 29 सितंबर को निर्धारित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका। एआईएफएफ ने हालांकि बाद में बताया कि आईएसएल आयोजकों के साथ खिलाड़ियों को भेजने के लिए समझौता हो गया है।

आईएसएल का दूसरा संस्करण तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है और दूसरे संस्करण का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता और चेन्नइयन एफसी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

क्वालीफाइंग के लिए भारतीय टीम :

सुब्रता पॉल, करनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधु, अर्णब मंडल, संदेश झिंगन, आइबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालछुनमाविया, नारायण दास, राइनो एंटो, प्रीतम कोटल, यूगेनसोन लिंगदोह, केविन लोबो, सहनाज सिंह, जैकिचंद सिंह, प्रनॉय हालदर, फ्रांसिस फर्नाडीज, राउलिन बोर्गेस, बिकास जैयरू, जेजे लालपेखुला, रॉबिन सिंह, सुनील छेत्री।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement