Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने जुटाए 20 लाख रुपए

महिला हॉकी टीम के द्वारा दिए गए इस चैलेंज में टीम की सदस्य को फिटनेस से जुड़े अलग-अलग काम देती थी जिसमें ‘बर्पीज’, ‘लंजेस’, ‘स्कवैट्स’, ‘स्पाइडर मैन पुश आप’, ‘पोगो होप्स’ आदि शामिल थे। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: May 04, 2020 12:42 IST
indian women's hockey, hockey team, covid19 relief, coronavirus relfief, coronavirus funds, migrant - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ HOCKEY INDIA indian women's hockey

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 20 लाख रुपये की राशि जुटाई है। भारतीय टीम ने 18 दिन के ‘फिटनेस चैलेंज’ के जरिये यह पैसा जुटाया है जो तीन मई को खत्म हुआ। इस चुनौती के जरिये कुल 20,01,130 रुपये एकत्रित किए गए। यह पैसा दिल्ली स्थित एनजीओ उदय फाउंडेशन को दान किया गया है। 

इस पैसे का इस्तेमाल विभिन्न स्थानों पर मरीजों, प्रवासी श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की मूलभूत जरूरतों पर खर्च किया जाएगा। भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘‘हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली। लोगों, विशेषकर भारतीय हॉकी प्रेमियों ने दुनिया भर से इस चैलेंज में हिस्सा लिया और योगदान दिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम की ओर से मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने गरीबों की मदद की इस पहल में हिस्सा लिया।’’ 

इस चैलेंज में टीम की सदस्य को फिटनेस से जुड़े अलग-अलग काम देती थी जिसमें ‘बर्पीज’, ‘लंजेस’, ‘स्कवैट्स’, ‘स्पाइडर मैन पुश आप’, ‘पोगो होप्स’ आदि शामिल थे। 

प्रत्येक दिन खिलाड़ी नई चुनौती देतीं थी और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए और 100 रुपये दान करने के लिए 10 लोगों को टैग करतीं थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement