Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल

ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट को भी हॉल ऑफ फेम शामिल किया गया है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: April 05, 2020 11:22 IST
Kobe Bryant,Coronavirus, NBA, California, Hall of Fame- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kobe Bryent 

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नेसिमित मेमोरियल बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में इस साल नौ लोगों को शामिल किया गया है। 

इनमें ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं। 

ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उनके रहते हुए लांस एंजिलिस लेकर्स पांच बार एनबीए चैंपियन बना था। डंकन ने सैन एंटोनिया स्पर्स के साथ यही उपलब्धि हासिल की थी। 

ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, ‘‘काश वह इस सम्मान का जश्न मनाने के लिये हमारे साथ होते। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement