Friday, April 26, 2024
Advertisement

Highlights, Tokyo Olympics 2020 LIVE Updates Day 9 : पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक, पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पीवी सिधु और ही बिंग जिओ के बीच अभी तक 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सिंधु सिर्फ 6 ही बार जीत हासिल करने में सफल रही है। आज अगर उन्हें कांस्य पदक पर कब्जा करना है तो रिकॉर्ड बदलने होंगे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 01, 2021 19:27 IST
India vs Great Britain Quarter-final Live Score, Tokyo Olympics 2020 LIVE Updates 1st August From Ja- India TV Hindi
Image Source : AP India vs Great Britain Quarter-final Live Score, Tokyo Olympics 2020 LIVE Updates 1st August From Japan

India vs Great Britain Quarter-final Live Score, Tokyo Olympics 2020 LIVE Updates 1st August From Japan

नमस्कार! इंडिया टीवी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत के लिए आठवें दिन (31 जुलाई) का आगाज अच्छा नहीं रहा और तीरंदाजी में अतुन दास का हार के साथ सफर समाप्त हो गया। अतनु के बाद बॉक्सर अमित पंघाल को भी अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। फिर पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी ताई जू यिंग के खिलाफ गंवा बैठीं। अब आज वे ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की ही बिंग जिआओ का सामना करेंगी।

--------------------------

टोक्यो ओलंपिक 9वें दिन का परिणाम- 

  • बॉक्सिंग- सुपर हेवीवेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारे सतीश कुमार, मेडल की उम्मीदों को लगा झटका।

     

  • घुड़सवारी: फौआद मिर्जा क्रॉस-कंट्री राउंड के बाद 22वें स्थान पर रहे। वह सोमवार को शो-जंपिंग राउंड में एक्शन में होंगे।
     
  • बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जिओ को 21-13 और 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
     
  • हॉकी : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Highlights, Tokyo Olympics 2020 Updates Day 9 : 

7:00 PM सिंधु के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हाथ भी सफलता लगी है। ग्रेट ब्रिटेन को क्वाटर फाइनल में 3-1 से हराकर भारत ने 49 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारत का अब बेल्जियम से सेमीफाइनल में मुकाबला होना है।

6:57 PM हार्दिक सिंह ने दागा गोल, भारत ने बनाई 3-1 की बढ़त

6:49 PM भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह को येल्लो कार्ड मिला है। भारत की मुश्किलें बढ़ चुकी है। मनप्रीत को 5 मिनट का सस्पेंशन मिला है। भारत 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रहा है।

6:36 PM  ग्रेट ब्रिटेन ने तीसरे क्वाटर के आखिरी चंद सेकंड में अपना पहला गोल कर लिया है, भारत अभी भी 2-1 से लीड कर रहा है।

6:10 PM हाफ टाइम के बाद भारत ने ग्रेट ब्रिटेन पर 2-0 की बढ़त को बरकरार रखा है। भारत को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो अगले हाफ में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा।

5:57 PM पीवी सिंधु ने 21-15 से दूसरा सेट जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। ओलंपिक में यह उनका दूसरा मेडल है और वह खेलों के इस महाकुंभ में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सिंधु ने 21-13 और 21-15 से यह मुकाबला जीता।

5:50 PM  गुरजंत सिंह ने भारत के लिए दागा दूसरा गोल, ग्रेट ब्रिटेन से अब 2-0 से आगे

5:42 PM : पीवी सिंधु 11-8 से दूसरा सेट भी लीड कर रही है, उनकी नजरें सीधे सेट में मैच जीतने पर है

5:41 PM : दिलप्रीत सिंह ने दागा गोल, भारत ने ग्रेट ब्रिटेन पर पहले क्वाटर में बनाई 1-0 की बढ़त

5:31 PM : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शुरू हो चुका है।

5:27 PM : पीवी सिधु ने 21-13 से ही बिंग जिओ को पहले सेट में मात दी है। अगला सेट जीतकर उनकी नजरें कांस्य पदक पर होगी।

5:22 PM : 11-8 से पीवी सिंधु पहला सेट लीड कर रही है, आज वह काफी आक्रामक रूप में दिख रही है

5:05 PM : पीवी सिधु बनाम ही बिंग जिओ का मुकाबला हुआ शुरू हो चुका है और सिधु पहला सेट 4-0 से लीड कर रही है।

3:49 PM : ही बिंग जिओ और पीवी सिधु के बीच अभी तक 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सिंधु सिर्फ 6 ही बार जीत हासिल करने में सफल रही है। आज अगर उन्हें कांस्य पदक पर कब्जा करना है तो रिकॉर्ड बदलने होंगे।

3:20 PM : (टेनिस) जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पुरुष एकल में जीता स्वर्ण पदक! उन्होंने फाइनल में आरओसी के करेन खाचानोव को 6-3, 6-1 से हराया।

2:26 PM : टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस बाहर हो चुकी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु शाम पांच बजे ब्रांज मेडल के लिए चीन की He Bing Jiao से भिड़ेंगी।

10:51 AM : मेंस हॉकी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन के साथ

10:48 AM : सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई मेंस हॉकी टीम। क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से।

10:46  AM : बैडमिंटन मे ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी पीवी सिंधु

10:34 AM : घुड़सवारी में फवाद मिर्जा क्रॉस कंट्री स्पर्धा के बाद 11.20 पेनल्टी अंक के साथ 22वें स्थान पर रहे।

10:00 AM : भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बाखोदीर जालोलोव ने 5-0 के अंतर से हराया।

8: 45 AM :  बॉक्सर सतीश कुमार को मिला मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है। और वह आगे का अपने मैच खेल सकेंगे।

----------------------------

1 अगस्त को भारत का शेड्यूल कार्यक्रम-

गोल्फ- मेंस इंडिवीजुएल राउंड 4- उदयन माने- 4:11 am

घुड़सवारी- क्रॉस कंट्री इंडिवीजुअल- फवाद मिर्जा- 5:18 am

गोल्फ- मेंस राउंड 4- अनिर्बान लाहिड़ी- 5:55 am

बॉक्सिंग- मेंस +91 किलो क्वॉर्टरफाइनल: सतीश कुमार बनाम बी. जलोलोव- 9:36 am

बैडमिंटन- विमेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल- पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जिआओ- 5:00 pm

हॉकी- क्वॉर्टरफाइनल मेंस: भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन- 5:30 pm

PV Sindhu Live Match, PV Sindhu Live, PV Sindhu Live Tokyo Olympics, PV Sindhu vs He Bingjiao Live Score, PV Sindhu Today Match, PV Sindhu Today Match Live Streaming,Vinesh Phogat,Bajrang punia,Bajranj Punia LIVE,Tokyo Olympics 2020 Live Streaming,Tokyo Olympics 2020 Medal Tally,India Men's Hockey Team,PV Sindhu Match Today Live,PV Sindhu net worth,PV Sindhu world ranking,PV Sindhu Tokyo Olympics 2020,Tokyo Olympics 2020 Schedule,Tokyo Olympics 2020 Schedule August 1

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement