Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महिला मुक्केबाजों के हाई परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को अपने देश इटली हुए रवाना

बर्गामास्को बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से रवाना हुए और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती के अनुसार उनके एक पखवाड़े के बाद लौटने की उम्मीद है। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: June 05, 2020 13:10 IST
rafael bergamasco, boxing - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Boxing

भारतीय महिला मुक्केबाजों के हाई परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को अपनी पत्नी के साथ होने के लिये इटली के असिसी में अपने घर वापस चले गये हैं जो कैंसर से उबर रही हैं। 

बर्गामास्को बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से रवाना हुए और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती के अनुसार उनके एक पखवाड़े के बाद लौटने की उम्मीद है। 

वह 2017 के बाद से भारतीय टीम के साथ हैं। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिये लगाये गये देशव्यापाी लॉकडाउन के कारण वह पिछले दो महीनों से दिल्ली के आईजी स्टेडियम में थे। 

साचेती ने कहा, ‘‘रफाएल की पत्नी की कीमोथेरेपी सत्र था और उन्हें इसके लिये वापस जाना था। शुक्र है कि फ्लाइट सही समय पर शुरू हो गयीं और वह योजना के अनुसार जा सके। वह 10-15 दिन में भारत लौट आयेंगे। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement