Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. युकी की हार से 0.1 से पिछड़ा भारत

युकी की हार से 0.1 से पिछड़ा भारत

नयी दिल्ली: लुकास रसोल ने डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में युकी भांबरी को सीधे सेटों में हराकर चेक गणराज्य को भारत पर 1 .0 की बढत दिला दी । दुनिया के 85वें नंबर

India TV Sports Desk
Published : Sep 18, 2015 03:30 pm IST, Updated : Sep 18, 2015 03:30 pm IST
युकी की हार से 0.1 से...- India TV Hindi
युकी की हार से 0.1 से पिछड़ा भारत

नयी दिल्ली: लुकास रसोल ने डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में युकी भांबरी को सीधे सेटों में हराकर चेक गणराज्य को भारत पर 1 .0 की बढत दिला दी । दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी रसोल ने एक घंटे 55 मिनट तक चले मैच में 125वीं रैंकिंग वाले युकी को 6 . 2, 6 . 1, 7 . 5 से हराया । मैच शुरू होने के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था लेकिन मौसम और युकी में से कोई भी चेक खिलाड़ी को चुनौती नहीं दे सका।

रसोल की सर्विस और ग्राउंडस्ट्रोक बेहतरीन थे और उसने मैच के दौरान 11 ऐस लगाये । युकी ने तीसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन मौकों का फायदा नहीं उठा सके । उसने 10वें गेम में पांच ब्रेक प्वाइंट गंवाये । वहीं 2012 विम्बलडन के दूसरे दौर में रफेल नडाल को हराने वाले चेक खिलाड़ी ने पांच सर्विस विनर लगाये । उसने मैच में 50 विनर लगाये जबकि युकी 21 ही लगा सके ।

भारत के दूसरे नंबर के एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन : विश्व रैंकिंग 164 : चेक गणराज्य के नंबर एक खिलाड़ी जिरि वेसले : विश्व रैंकिंग 40 : से दूसरे एकल में खेलेंगे । सोमदेव डीएलटीए सेंटर कोर्ट पर आज तक एक भी मैच नहीं हारे हैं ।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement