Friday, April 26, 2024
Advertisement

CWG Athletes Gifts PM Modi: खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को दिए गिफ्ट, निकहत ने मुक्केबाजी दस्ताने तो हिमा ने पारंपरिक गमछा भेंट किया

CWG Athletes Gifts PM Modi: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: August 14, 2022 13:47 IST
narendra modi, cwg 2022, commonwealth games, nikhat zareen, mirabai chanu- India TV Hindi
Image Source : PTI CWG 2022 Athletes gifts PM Modi

Highlights

  • बर्मिंघम में आयोजित हुआ 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स
  • भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 22 गोल्ड
  • कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा भारत

CWG Athletes Gifts PM Modi: इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। देश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी। भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किये जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया। इस दौरान गोल्ड जीतने वाली मुक्केबाज निकहत जरीन, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत कई खिलाड़ियों ने पीएम को गिफ्ट के तौर पर खेल से जुड़ी चीजें दीं। निकहत ने पीएम को मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया। इनके अलावा महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने टीम की जर्सी तो अन्नू रानी ने जेवलिन गिफ्ट किया।

बर्मिंघम में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज मुक्केबाज निकहत ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को सभी मुक्केबाजों के हस्ताक्षर किये हुए मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ उपहार में देने से सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस शानदार मौके के लिये आपका शुक्रिया। देश को गौरवान्वित करने वाले अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार दिन बिताया।’”

स्टार धाविक हिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “राष्ट्रमंडल खेल 2022 की बदौलत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आर्शीवाद प्राप्त करके उत्साहित हूं। भाग्यशाली हूं कि उन्हें हमारा पारपंरिक गमछा उपहार में पेश किया जो पूरे असम की कृतज्ञता से भरा है।“

टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के एक साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री को उनकी प्रोत्साहन भरी बातों के लिये धन्यवाद कहा। चानू ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मिलने और बातचीत करने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिये शुक्रिया सर। जय हिंद।“

प्रधानमंत्री ने भारतीय दल का अभिनंदन करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना है। बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने ‘माइक्रोब्लागिंग साइट’ पर लिखा, ‘‘अपना कीमती वक्त निकालने और हमें अपने निवास पर आमंत्रित करने के लिये धन्यवाद सर। आपके साथ बात करना हमेशा ही शानदार रहता है।’’

उनके युवा बैडमिंटन साथी लक्ष्य सेन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी खिलाड़ियों के लिये कितना शानदार दिन रहा, आभार। हमारी कड़ी मेहनत की प्रशंसा करने और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हम सभी आपके समर्थन के आभारी हैं। अपने देश को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे। जय हिंद।“

स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर मिलना, उनसे बातचीत करना और उनका आर्शीवाद लेना हमेशा की तरह प्रेरणादायी रहा। हमारे प्रदर्शन में उनकी दिलचस्पी और इसके बारे में विस्तृत बातचीत बहुत ही संतुष्टि देती है।“

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 पदक हासिल किये जिसमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement